Abujhmad Police-Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक हेड कांस्टेबल की शहादत हुई है.शहीद हेड कांस्टेबल सन्नू कारम पहले नक्सली रहा है. इसने दंतेवाड़ा पुलिस के सामने अपनी पत्नियों के साथ सरेंडर किया था. इसने नक्सल अभियान में पुलिस को कई सफलता दिलाई थी. साथी जवान बताते हैं कि सरेंडर के बाद वो बहुत खुश था और कहता था कि मरना तो एक दिन सभी को है.अब देश सेवा के लिए मरुंगा तो खुश नसीबी होगी.सभी का हौसला बढ़ाता था. इधर सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि सन्नू के शहीद होने की सूचना मिली है.उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि अबूझमाड़ के जंगल में नक्सलियों का डेरा है.दंतेवाड़ा सहित 4 जिलों से करीब 1000 जवानों की टीम को भेजा गया.दंतेवाड़ा की डीआरजी टीम में हेड कांस्टेबल सन्नू कारम भी था. नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में गोली लगी और उनकी शहादत हो गई.
सरेंडर के बाद पुलिस ने खुलवाई थी नसबंदी
सन्नू बीजापुर इलाके के एक गांव का रहने वाला है.उसने 7-8 साल पहले दंतेवाड़ा पुलिस के सामने सरेंडर किया था. इसने सरेंडर का कारण बताया था कि वह खुशहाल जीवन जीना चाहता था. अपना घर बसाना चाहता था, लेकिन नक्सली ऐसा होने नहीं दे रहे थे.ऐसे में उसने सरेंडर करने का मन बनाया. नक्सलियों से छिपते-छिपाते दूसरी पत्नी को लेकर दंतेवाड़ा पहुंचा और सरेंडर किया था.
नक्सल अभियान में दिलाई है सफलता
सन्नू की पत्नी सुशीला भी डीआरजी की महिला टीम में है.दोनों ही पति-पत्नी साथी जवानों के साथ नक्सल अभियान में जाते हैं और नक्सलियों के खिलाफ लोहा लेते हैं.साथी जवान बताते हैं कि सन्नू ने नक्सल अभियान में पुलिस को काफी सफलता दिलाई है. नक्सलियों को ढेर भी किया था.ऐसे में उसे आउट ऑफ टर्न में दो बार प्रमोशन मिला और वह अब हेड कांस्टेबल बन गया था. लेकिन अब शनिवार को अबूझमाड़ में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में गोली लगने से सन्नू की शहादत हो गई.
ये भी पढ़ें अबूझमाड़ के जंगल में भीषण मुठभेड़, 4 नक्सली ढेर, DRG का एक जवान भी हुआ शहीद
साथी जवानों ने बताई ये बात
सन्नू के साथ डीआरजी की टीम में काम करने वाले जवानों ने बताया कि सन्नू नक्सल संगठन छोड़ने के बाद बहुत खुश था.वो अक्सर कहता था बस्तर में शान्ति लाने की ज़िम्मेदारी हमारे कंधो पर है.अब देश सेवा के लिए मरूंगा तब भी कोई गम नहीं है.जंग के मैदान में आगे रहकर काम करता था. सभी का हौसला बढ़ाता था.
ये भी पढ़ें CG: पेट्रोल-डीजल टैंकर में लगी भीषण आग,अंदर ही ज़िंदा जल गया ड्राइवर
ये भी पढ़ें: Mukesh Murder Case: तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ठेकेदार अब भी फरार, पकड़े गए आरोपी खोलेंगे पूरा राज