विज्ञापन

पत्नी की बेरहमी से हत्या करने वाला पति गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लिया ये एक्शन

Balrampur Crime News: बलरामपुर में बीते दिनों शराब पीने को लेकर पति-पत्नी के बीच शुरू हुआ विवाद जान लेने तक पहुंच गया. पति ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी की ही हत्या कर दी थी. अब इस मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. आइए आपको पूरे मामले की जानकारी देते हैं.

पत्नी की बेरहमी से हत्या करने वाला पति गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लिया ये एक्शन
पुलिस ने हत्यारे पति को किया गिरफ्तार

Crime ki khabar: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलरामपुर (Balrampur) जिले में शराब पीने की वजह से आपसी विवाद होने के कारण एक महिला की दर्दनाक हत्या कर दी गई थी. हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके अपने ही पति ने किया था. वो भी सिर्फ इस बात पर कि तुम काम नहीं करते हो, घूम कर सिर्फ शराब पीते हो... यह बात पति को बहुत खराब लगी और उसने अपनी पत्नी का सिर दीवार पर पटककर उसकी हत्या कर दी. हालांकि, पुलिस ने इस हत्याकांड (Murder Case) मामले को सुलझाते हुए मिले साक्ष्य के आधार पर आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत पर जेल भेज दिया.

क्या है पूरा मामला?

बलरामपुर जिले के चलगली थाना क्षेत्र अंतर्गत रनहत पुलिस चौकी से लगा मकरो गांव का पूरा मामला है. जहां के निवासी विनोद बरगाह और उसकी पत्नी प्रमिला बरगाह दोनों ने 14 मार्च, होली के दिन को अलग-अलग जगह पर शराब पिया और घर पहुंचे. आरोपी विनोद खाना खाने के लिए अपने दादा-दादी के घर पर प्याज काट रहा था. उसकी पत्नी वहां पहुंची और सामने बैठकर कहने लगी कि तुम कुछ काम नहीं करते हो, दिन भर घूमते रहते हो और शराब पीते हो. इसी बात पर दोनों के बीच बहस बढ़ा और कुछ देर में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट होने लगी.

दीवार पर मारा सिर

विवाद के दौरान आरोपी विनोद ने पत्नी को थप्पड़ मारा और उसके सिर को पकड़कर दीवार पर धक्का देकर मारा, जिससे मृतका के सिर पर गंभीर चोट लगी और वह घायल हो गई. विवाद के दौरान पत्नी ने चाकू लेकर अपने पति को मारने के लिए दौड़ाया और उसपर वार किया. 

ये भी पढ़ें :- मुकेश चंद्राकर हत्याकांड: SIT ने पेश की 1241 पन्नों की चार्जशीट, ठेकेदार समेत चार लोगों को बनाया आरोपी

फरार पति को किया गिरफ्तार

अपनी पत्नी को गंभीर जख्मी हालत में छोड़कर आरोपी पति वहां से फरार हो गया था. मृतिका महिला के परिजनों के शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए मामले की गहराई से जांच की. इसके बाद मंगलवार को आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्याय हिरासत पर जेल भेज दिया.

ये भी पढ़ें :- अंधविश्वास, काला जादू... बुजुर्ग की मौत मामले में आया नया मोड़, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close