Mukesh Chandrakar : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मामले को लेकर मौजूदा सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि पत्रकार की हत्या में शामिल लोगों को सख्त सजा मिलनी चाहिए. छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल ने कहा, "सड़क निर्माण घोटाले की जांच से बच रही सरकार आखिर क्या छिपाना चाहती है? 50 करोड़ की सड़क का बजट 120 करोड़ कैसे हुआ? सड़क बनी ही नहीं, फिर 90% भुगतान कैसे हुआ ?"
परिवार को मदद क्यों नहीं ?
भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि बड़े दुखी मन से कहना पड़ रहा है कि मुकेश चंद्राकर की मृत्यु के बाद भी सरकार ने अब तक उनके परिवार के लिए किसी भी प्रकार की सहायता राशि, नौकरी इत्यादि की घोषणा नहीं की है. यह तो गलत बात है. सरकार को संवेदनशील होना चाहिए. न ही जनता को यह जवाब मिला है कि ठेकेदार सुरेश चंद्राकर 15 दिन पहले मुख्यमंत्री निवास आया था या नहीं ? क्या पिछले 15 दिन के मुख्यमंत्री निवास के CCTV फुटेज और आगंतुक सूची सार्वजनिक किए जाएँगे या नहीं ? यह सब बिंदु SIT की जाँच में शामिल होने ही चाहिए.
ये भी पढ़ें :
मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद सरकार ने अपनाया कड़ा रुख, मुख्य आरोपी के घर चला बुलडोजर
मुकेश की हत्या का आरोपी सुरेश चंद्राकर गिरफ्तार, SIT की बड़ी कार्रवाई, पत्नी से पूछताछ जारी
पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में बड़ा एक्शन, आरोपी सुरेश के बैंक खाते सीज, SIT गठित
भ्रष्टाचार उजागर करने वाले पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या, सेप्टिक टैंक में मिला शव
क्या है हत्याकांड का मामला ?
दरअसल, मुकेश चंद्राकर एक स्वतंत्र पत्रकार के तौर पर NDTV के साथ जुड़े हुए थे. पत्रकार मुकेश ने एक रिपोर्ट में 120 करोड़ के सड़क निर्माण घोटाले का खुलासा किया था. ये प्रोजेक्ट ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को मिला था. इस खुलासे के बाद सुरेश को भारी नुकसान होने की आशंका थी. इसी वजह से सुरेश ने पत्रकार मुकेश की हत्या करवा दी.
मुकेश के साथ क्या हुआ था ?
दरअसल, घटना की रात मुकेश को उसके चचेरे भाई रितेश ने रात के खाने के बहाने बुलाया था. वहां उसे पहले बेरहमी से पीटा गया फिर उसका गला घोंटा गया और धारदार हथियार से हमला किया गया. हत्या के बाद शव को सेप्टिक टैंक में डालकर ऊपर से सीमेंट से ढक दिया गया ताकि किसी को पता न चले.