विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Dec 09, 2023

MP-CG Top-10 Event : मुरैना में विकसित भारत संकल्प यात्रा, राजनांदगांव में राज्य स्तरीय डांस प्रतियोगिता

Top 10 Event : विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से होगा. इस यात्रा के दौरान 9 दिसंबर को सुबह 11 बजे मुरैना के अलावा टीकमगढ़, दमोह और मंडला के 5-5 हितग्राहियों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वन-टू-वन चर्चा करेंगे. विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य कार्यक्रम केन्द्रीय कृषि विज्ञान केन्द्र मुरैना में आयोजित होगा.

MP-CG Top-10 Event : मुरैना में विकसित भारत संकल्प यात्रा, राजनांदगांव में राज्य स्तरीय डांस प्रतियोगिता

MP-CG Top-10 Event News : मध्यप्रदेश में आज मुरैना जिले में भारत संकल्प यात्रा की शुरूआत होगी जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से संबोधित करेंगे. वहीं छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में भारत स्काउट गाइड (Bharat Scouts and Guides) का आज जांच शिविर आयोजन किया जाएगा. आइए मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की टॉप-10 इवेंट्स (Top Events of Madhya Pradesh and Chhattisgarh) के बारे में जानते हैं.

1. भोपाल : बाल साहित्य शोध केंद्र का स्थापना दिवस समारोह

बाल कल्याण एवं बाल साहित्य शोध केंद्र का स्थापना दिवस समारोह शनिवार को गांधी भवन में मनाया जाएगा. दोपहर 3 बजे से होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. प्रकाश सी बरतुनिया कुलाधिपति बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (लखनऊ) होंगे.

2. उज्जैन : आज मंडी में नीलामी नहीं होगी

कृषि उपज मंडी में शनिवार को बैंक अवकाश के चलते अनाज और लहसुन का नीलामी कार्य बंद रहेगा. हालांकि आलू, प्याज, हरी सब्जी व फल मंडी चालू रहेगी.मंडी प्रशासन से किसानों से इस दिन अपनी उपज विक्रय के लिए मंडी में नहीं लाने का अनुरोध किया है.

3. इटारसी : बरखेड़ा-बुदनी के बीच स्पीड ट्रायल आज

पश्चिम मध्य रेल भोपाल मंडल के भोपाल-इटारसी रेलखंड पर बरखेड़ा-बुदनी स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन पर दिनांक शनिवार को तीव्र गति से स्पीड ट्रायल लिया जाएगा. इसके बाद नियमित रेल यातायात प्रारंभ हो जाएगा.

4. मुरैना: विकसित भारत संकल्प यात्रा

विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से होगा. इस यात्रा के दौरान 9 दिसंबर को सुबह 11 बजे मुरैना के अलावा टीकमगढ़, दमोह और मंडला के 5-5 हितग्राहियों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वन-टू-वन चर्चा करेंगे. विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य कार्यक्रम केन्द्रीय कृषि विज्ञान केन्द्र मुरैना में आयोजित होगा. कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से संबोधित करेंगे.

5. जांजगीर - चांपा : भारत स्काउट्स व गाइड्स का जांच शिविर

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स अंतर्गत जिला स्तरीय तृतीय सोपान, निपुण प्रशिक्षण एवं जांच शिविर का आयोजन 9 से 12 दिसंबर तक भारती विद्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लगरा में आयोजित है. इस शिविर में जांजगीर-चांपा जिला के प्रत्येक शासकीय एवं शासकीय विद्यालय के पूर्व माध्यमिक, हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के स्काउट, गाइड, रोवर, रेंजर सम्मिलित होंगे.शिविर में प्रथम सोपान से तृतीय सोपान तक का प्रशिक्षण देने के बाद जांच परीक्षा ली जाएगी. सफल प्रतिभागी 9 महीने बाद राज्य स्तर पर होने वाले राज्यपाल पुरस्कार के लिए पात्र होंगे.

6. बड़वानी : अंडर 18 आयु वर्ग क्रिकेट टीम का चयन

इंदौर संभाग क्रिकेट संगठन खरगोन में अंडर 18 आयु वर्ग की क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित करेगा. इसके लिए बड़वानी जिला क्रिकेट एसोसिएशन 9 दिसंबर को बड़वानी में क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन करेगा. शासकीय कॉलेज बड़वानी के मैदान पर सुबह 11.30 बजे से चयन शुरू होगा. इसमें वे खिलाड़ी हिस्सा ले पाएंगे जिनका जन्म 1 सितंबर 2005 के बाद हुआ है.

7. दमोह : कबड्डी प्रतियोगिता

श्री शक्तिपुत्र महाराज के जन्मदिन के उपलक्ष्य में कबड्डी प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन किया जा रहा है. निक्की यादव ने बताया कि 9 से 10 दिसंबर तक सुबह 10 बजे से खेल परिसर एसपीएम नगर शिव शनि मंदिर पुलिस लाइन में कबड्डी का आयोजन किया जाएगा. जिसमें विजेता टीम को 5000 की नकद राशि और उपविजेता टीम को 3000 की नकद राशि दी जाएगी.

8. कोरबा : भागवत कथा का आयोजन

श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ 9 दिसंबर शनिवार से शहर के ओपन थियेटर घंटाघर निहारिका में आयोजित की जाएगी. कथावाचक आचार्य गौरव कृष्ण गोस्वामी महाराज होंगे.रोजाना दोपहर 3 बजे से कथा शुरू होगी. शुभारंभ मौके पर शहर में कलश यात्रा निकाली जाएगी. 15 दिसंबर को हवन-पूजन व सहस्त्रधारा के साथ धार्मिक आयोजन का समापन होगा.

9. राजनांदगांव : रमतरा में रिकॉर्डिंग डांस प्रतियोगिता

फूलकैना परिवार रमतरा के तत्वावधान में 9 दिसंबर को एक दिवसीय राज्य स्तरीय रिकार्डिंग डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. सामूहिक नृत्य में प्रथम 8023, द्वितीय 5023, तृतीय 3023, चतुर्थ 2023, पंचम 1023 रुपए दिया जाएगा.युगल नृत्य में प्रथम 3023 रुपए, द्वितीय 2023, तृतीय 1523 रुपए दिया जाएगा. एकल नृत्य मे प्रथम 2023, द्वितीय 1023 एवं तृतीय 723 रुपए दिया जाएगा.

10. बैतूल: नेशनल लोक अदालत

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैतूल के अध्यक्ष प्राणेश कुमार प्राण के निर्देशन में 9 दिसंबर को साल की अंतिम नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. यह नेशनल लोक अदालत जिला न्यायालय बैतूल के साथ ही सिविल न्यायालय आमला, भैंसदेही और मुलताई में भी आयोजित की जाएगी.

यह भी पढ़ें : Weather News : मध्य प्रदेश में आज भी रहेगा कोहरे का साया, जानिए कब से पड़ेगी कड़ाके की ठंड

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
बारिश में सब कुछ हुआ तहस-नहस ! एक टीके के लिए पार करनी पड़ रही नदी
MP-CG Top-10 Event : मुरैना में विकसित भारत संकल्प यात्रा, राजनांदगांव में राज्य स्तरीय डांस प्रतियोगिता
13 Years Old Girl Gang Raped After Midnight Threat Crime News in Hindi Chhattisgarh Bilaspur
Next Article
नशे की हालत में 13 साल की लड़की से गैंगरेप, रात को 2 बजे भेजा था ये मेसेज
Close
;