विज्ञापन

पुलिस रिमांड पर मॉडल नव्या मलिक, मुंबई से रायपुर में चलाती थी ड्रग्स सिंडिकेट; VVIP इलाकों तक थी पहुंच

रायपुर पुलिस ने ऑपरेशन निश्चय के तहत मुंबई से इंटीरियर डिजाइनर और मॉडल नव्या मलिक को गिरफ्तार किया है, जो ड्रग्स तस्करी में शामिल थी. नव्या के साथ उसके चार पेडलर भी गिरफ्तार हुए हैं, जिनमें विधि अग्रवाल, ऋषिराज टंडन, सोहेल खान और जुनैद अख्तर शामिल हैं.

पुलिस रिमांड पर मॉडल नव्या मलिक, मुंबई से रायपुर में चलाती थी ड्रग्स सिंडिकेट; VVIP इलाकों तक थी पहुंच

रायपुर ड्रग्स तस्करी मामले में मुंबई से गिरफ्तार इंटीरियर डिजाइनर और मॉडल नव्या मलिक ऑपरेशन निश्चय (OPERATION NISCHAY) के तहत ही गिरफ्तार हुई थी. नव्या के बाद गुरुवार को उसके चार पेडलर भी गिरफ्तार हुए हैं. रायपुर पुलिस ने नव्या मलिक को मुंबई से गिरफ्तार किया था और कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगी, पुलिस को 2 दिन की रिमांड मिली है. उसे एनडीपीएस एक्ट के तहत कोर्ट में पेश किया गया था. पेडलर्स को कोर्ट ने जेल भेज दिया है.

Latest and Breaking News on NDTV

बता दें रायपुर पुलिस आसपास के जिलों की पुलिस के साथ ड्रग्स के खिलाफ ऑपरेशन निश्चय चला रही है. इसी के तहत पुलिस ने मॉडल नव्या मलिक और उसके सिंडिकेट के चार पेडलर्स को गिरफ्तार किया है. इनके खिलाफ गंज थाने में मामला दर्ज किया है. नव्या सिंडिकेट में विधि अग्रवाल और ऋषिराज टंडन किंगपिन हैं. यह रायपुर में होने वाली पार्टियों के ईवेंट मैनेजर और मुख्य चेहरा होते थे.

Latest and Breaking News on NDTV

गिरफ्तार हुए अन्य दो पेडलर सोहेल खान और जुनैद अख्तर हैं, जो नव्या मालिक और अयाज परवेज के साथी हैं. इस प्रकरण में अब तक मुख्य आरोपी नव्या मलिक सहित कुल 9 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

इंटीरियर डिजाइनर नव्या मलिक पर क्लब, पब, फार्महाउस के साथ अन्य हाई प्रोफाइल पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप है. नव्या के केस में जैसे-जैसे पुलिस जांच आगे बढ़ा रही है वैसे-वैसे चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि नव्या जिस गैंग का हिस्सा थी वो ड्रग्स को मुंबई, दिल्ली और पंजाब से छत्तीसगढ़ लाता था. उसके कनेक्शन पाकिस्तान समेत कई देशों में बताए जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि वो कई यूनिवर्सिटी और कॉलेज स्टूडेंट्स के संपर्क में थी. ऐसे में सवाल उठता है कि इंटीरियर डिजाइनिंग के क्षेत्र में करियर बनाने निकली नव्या ड्रग्से पैडलर कैसे बन बैठी?

Latest and Breaking News on NDTV

डिजाइनर से ड्रग पैडलर्स तक का सफर

पुलिस के मुताबिक, 30 साल की इंटीरियर डिजाइनर नव्या फैशन डिजाइनिंग का भी कोर्स कर रही थी. इस दौरान उसका कई फैशन शो और नाइट पार्टियों में आना-जाना होता था. इसी क्रम में उसे ड्रग्स की लत लग गई. ड्रग्स लेने के दौरान वो कई पैडलर्स के संपर्क में भी आ गई. जिसके बाद उसे इस धंधे में बेशुमार पैसा दिखाई दिया और वो भी धीरे-धीरे इस काले धंधे में कूद पड़ी. चूंकि नव्या एक मॉर्डल भी थी लिहाजा उसे ये काम करने में ज्यादा परेशानी नहीं आई. धंधे में शुरुआत उसने दिल्ली से ड्रग्स मंगाने के साथ की और फिर बाद में उसके नेटवर्क का दायरा पंजाब, हरियाणा और मुंबई तक तस्करों तक बढ़ गया. वो इन राज्यों से भी ड्रग्स की सप्लाई कराने लगी.

आरोप है कि नव्या वीवीआईपी इलाकों और बड़े होटलों में ड्रग्स की सप्लाई करती थी. उसका कनेक्शन एक शराब कारोबारी के बेटे के साथ भी सामने आया है. पुलिस की पूछताछ में उसने यह बात कबूल भी कर ली है. नव्या की वॉट्सएप चैट और बैंक ट्रांजेक्शन की मदद से 600 से ज्यादा लोगों के ड्रग्स लेने की जानकारी का खुलासा हुआ है.

ये भी पढ़ें- मुंबई से गिरफ्तार 'ड्रग्स क्वीन' नव्या मलिक ने उगले कई राज ! रडार पर हाई प्रोफाइल परिवार के युवा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close