Naxal Violence: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर में एक बार फिर निर्माण कार्यों को निशाना बनाते हुए माओवादियों ने सड़क निर्माण में लगे एक ठेकेदार इम्तियाज अली को बंधक बनाने के बाद बुरी तरह पीटा, जिससे उनकी मौत हो गई. घटना बीजापुर जिले के इरापल्ली पुलिस कैंप के नजदीकी जंगलों की बताई जा रही है. जहां ठेकेदार को काम रोकने की धमकी देते हुए नक्सलियों ने निर्दयतापूर्वक पीटा और जंगल की ओर ले गए.
नक्सली रोड बनने से इसलिए है नाराज
घटना उस समय सामने आई, जब ठेकेदार का एक सहयोगी किसी तरह जान बचाकर इरापल्ली कैंप पहुंचा और जवानों को पूरी घटना की जानकारी दी. सहयोगी ने बताया कि देर शाम ग्रामीण वेशभूषा में नक्सली मौके पर पहुंचे. इसके बाद नक्सलियों ने इम्तियाज़ अली को बंधक बनाया और काम बंद करने की चेतावनी दी. इस दौरान ठेकेदार के साथ काफी देर तक बेतहाशा मारपीट की गई, जिससे उसकी मौत हो गई. सहयोगी ने जवानों को बताया कि नक्सलियों को निर्माण कार्य से ऐतराज है, क्योंकि सड़क बनने से सुरक्षाबलों को अंदरूनी इलाकों तक पहुंचने में आसानी होती है.
सड़क निर्माण कार्य फिर निशाने पर
इम्तियाज़ अली जिस परियोजना पर काम कर रहे थे, वह एक ग्रामीण संपर्क सड़क का निर्माण कार्य है. यह इलाका लंबे समय से नक्सलियों की गतिविधियों का केंद्र माना जाता रहा है और ऐसे में निर्माण एजेंसियां पहले से ही सुरक्षा घेरे में काम कर रही थीं. स्थानीय सूत्रों का कहना है कि नक्सली सड़क बनते देख बौखलाए हुए हैं, क्योंकि इससे उनके मूवमेंट और दखल पर असर पड़ रहा है.
पुलिस ने की हत्या की पुष्टि
इस पूरे मामले पर बीजापुर के एसपी डॉ. जितेंद्र यादव ने बताया कि सड़क निर्माण से जुड़े एक ठेकेदार की नक्सलियों द्वारा हत्या की सूचना मिली है. इलाका दुर्गम और संवेदनशील है. मामले की तस्दीक की जा रही है. वहीं, सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि बीजापुर जिले की सीमा पर हत्या की सूचना मिली है. मामले की जानकारी ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें- बीजापुर में एंटी-नक्सल सर्च ऑपरेशन के बाद ग्रामीण ने की आत्महत्या, IED बरामदगी से जुड़े डर की आशंका
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन चल रहा है. सुरक्षाबलों के इन अभियानों पर बड़े नक्सल कमांडर के साथ ही सैकड़ों नक्सली मारे गए. वहीं, सुरक्षाबलों के दबाव को देखते हुए बड़ी संख्या में नक्सलियों ने सरेंडर भी किया है. दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री ने 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद के सफाए का लक्ष्य तय कर रखा है. ऐसे में नक्सलियों के आतंक की यह घटना चिंता पैदा करने वाली है.
यह भी पढ़ें- तेजी से घटा नक्सली दायरा; सीएम यादव ने बताई वजह, बोले- इसलिए घट रही है 'खूंखारों' की संख्या