Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कोरिया और मनेंद्रगढ़ जिले के जंगलों में बाघ के विचरण से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. बीते पांच दिनों से बाघ ने इन क्षेत्रों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है.बुधवार को यह बाघ नगर निगम चिरमिरी के वार्ड क्रमांक-01 के मौहारीडांड़ जंगल में देखा गया.जहां उसने एक गाय का शिकार किया. बाघ की गतिविधियों को देखते हुए वन विभाग की टीम मौके पर तैनात है. ग्रामीणों को जंगल में न जाने की सख्त हिदायत दी गई है.
शहर के करीब पहुंचा बाघ
चिरमिरी के मौहारीडांड़ क्षेत्र में बाघ का देखा जाना चिंता का विषय बन गया है. यह क्षेत्र जंगल से सटा है और यहां के ग्रामीण अपने मवेशियों को जंगल में चराने ले जाते हैं. बाघ के मूवमेंट को देखते हुए यह आशंका जताई जा रही है कि वह मोहन कॉलोनी के पास के जंगलों की ओर बढ़ सकता है.
बैकुंठपुर में दूसरा बाघ सक्रिय
बैकुंठपुर वनपरिक्षेत्र के पटना उपक्षेत्र में एक और बाघ की दहाड़ सुनाई दे रही है. ग्रामीणों का कहना है कि यह बाघ तीन दिनों से इलाके में विचरण कर रहा है. मंगलवार रात उसने एक गाय का शिकार किया. वन अधिकारियों ने इस क्षेत्र में भी पगमार्क की पुष्टि की है और ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा है.
ये भी पढ़ें
मरवाही से कोरिया तक बाघ का मूवमेंट
वन विभाग के मुताबिक बाघ ने मरवाही के जंगल से अपनी यात्रा शुरू की थी और अब कोरिया व मनेंद्रगढ़-चिरमिरी के जंगलों में घूम रहा है. पिछली बार 18 अक्टूबर को भी टेमरी क्षेत्र में बाघ देखा गया था,जो सूरजपुर के जंगलों की ओर चला गया था. डिप्टी रेंजर सूर्य देव सिंह ने बताया कि बाघ की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है. ग्रामीणों को जंगलों की ओर न जाने की सलाह दी गई है और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विभागीय टीम हरसंभव कदम उठा रही है.
ये भी पढ़ें ज्योतिरादित्य सिंधिया को किसने कहा 'Lady Killer', तमतमाकर ऐसा दिया जवाब कि सदन में मांगनी पड़ गई माफ़ी