विज्ञापन
This Article is From May 29, 2024

दुर्ग में ढलाई के दौरान बड़ा हादसा, क्लब हाउस का स्ट्रक्चर गिरने से नीचे दबे 10 मजदूर

CG News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक 27 फीट ऊंचे पोर्च की ढलाई के दौरान पूरा पोर्च मलबे सहित काम कर रहे 10 मजदूरों पर भर भराकर गिर गया.

दुर्ग में ढलाई के दौरान बड़ा हादसा, क्लब हाउस का स्ट्रक्चर गिरने से नीचे दबे 10 मजदूर
दुर्ग में ढलाई के दौरान क्लब हाउस का स्ट्रक्चर गिरा.

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के दुर्ग (durg) ढलाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया. यहां पर एक 27 फीट ऊंचा क्लब हाउस का स्ट्रक्चर भरभरा कर नीचे गिर गया. इससे स्ट्रक्चर के ऊपर खड़े 10 मजदूर नीचे दब गए. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाया गया. 

ऐसे हुआ हादसा 

दरअसल बुधवार को दुर्ग ज़िले के शिवनाथ नदी (Shivnath River) से लगे बाफना गोल्फ क्लब में ढलाई का काम चल रहा था. सभी मजदूर इस काम में लगे हुए थे. अचानक पूरा पोर्च भर-भराकर गिर गया. देखते ही देखते 10 मजदूर इसके नीचे दब गए. अफरा-तफरी मच गई. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. मलबे के नीचे से मजदूरों को निकाला गया. सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. इनमें से कुछ मजदूरों की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

ये भी पढ़ें Super Exclusive Interview: NDTV से बोले छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM- माओवादी खुद बताएं उन्हें कैसा पुनर्वास चाहिए, हम तैयार हैं  

ये भी पढ़ें यात्री कृपया ध्यान दें ! मुंबई में 36 घंटे रहेगा मेगा ब्लॉक, इस दिन करीब हजार ट्रेनें रहेंगी रद्द

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close