विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2024

Mahtari Vandana: दो दिनों में 8.14 लाख ने भरा आवेदन, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1000 रुपए

CG Mahtari Vandana yojna: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार महतारी वंदन योजना के तहत पात्र महिलाओं से सहजता से आवेदन प्राप्त करने एवं उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन के लिए सभी जिलों में कलेक्टरों के निर्देशन में बेहतर व्यवस्थाएं की गई है. प्रक्रिया में अधिक समय न लगे, इसके लिए प्रशासन ने पात्रता संबंधी नियमों को बताने और जरूरी दस्तावेज चेक करने के लिए अलग से कर्मचारी तैनात किए हैं.

Mahtari Vandana: दो दिनों में 8.14 लाख ने भरा आवेदन, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1000 रुपए

Mahtari Vandana Yojana: छत्तीसगढ़ सरकार विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के दौरान भाजपा (BJP) के घोषणा पत्र में शामिल किए गए महतारी वंदना योजना पर लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) से पहले अमल शुरू करने जा रही है. इसके लिए आवेदन (Mahtari Vandana Yojana application) मंगाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस योजना का लाभ के लिए दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में आवेदन भरने का सिलसिला जारी रहा. इस योजना के तहत दो दिनों में ही 8 लाख 13 हजार 944 आवेदन प्राप्त हुए हैं. दरअसल, इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार 21 वर्ष से ज्यादा उम्र की सभी विवाहित, विधवा और तलाकशुदा महिलाओं को 1000 रुपए महीने सहायता राशि प्रदान करेगी.

अकेले आवेदन भरने के दूसरे दिन 6 लाख 26 हजार से अधिक महिलाओं ने आवेदन जमा किया. अब तक सर्वाधिक 61 हजार 994 आवेदन जांजगीर जिले में भरे गए हैं. महतारी वंदन योजना के अंतर्गत महासमुंद जिले में 60 हजार 187 तथा दुर्ग जिले में 56 हजार 826 आवेदन प्राप्त हुए हैं.

मुख्यमंत्री ने दिए ये निर्देश

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार महतारी वंदन योजना के तहत पात्र महिलाओं से सहजता से आवेदन प्राप्त करने एवं उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन के लिए सभी जिलों में कलेक्टरों के निर्देशन में बेहतर व्यवस्थाएं की गई है. प्रक्रिया में अधिक समय न लगे, इसके लिए प्रशासन ने पात्रता संबंधी नियमों को बताने और जरूरी दस्तावेज चेक करने के लिए अलग से कर्मचारी तैनात किए हैं.

आवेदन करने के लिए लगा महिलाओं का तांता

प्रदेश भर में आवेदन भरने के लिए अलग-अलग जिलों में लग रहे कैंपों में महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है. दरअसल, इस योजना के लेकर महिलाओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. महिलाओं का कहना है कि छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से हर महीने मिलने वाली एक हजार रुपए की राशि से वह अपनी छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होंगी.

ये भी पढ़ें- CM मोहन के आदेश पर टीकमगढ़ प्रशासन हुआ सख्त, पटाखा दुकानों पर कार्रवाई कर अवैध विस्फोटक सामग्री की जब्त
 

जनिए- किस जिले में भरे गए कितने आवेदन

जिलावार प्राप्त आवेदन- महतारी वंदन योजना के अंतर्गत अब तक बालोद में 23391, बलौदाबाजार में 8791, बलरामपुर में 15522, बस्तर में 35590, बेमेतरा में 37847, बीजापुर में 2428, बिलासपुर में 37970, दंतेवाड़ा में 14719, धमतरी में 15863, दुर्ग में 56826, गरियाबंद में 21189, जांजगीर में 61994, जशपुर में 5367, कांकेर में 9706, कवर्धा में 30837, कोंडागांव में 27396, कोरबा में 23348, कोरिया में 8447, महासमुंद में 60187, मुंगेली में 16896, नारायणपुर में 926, रायगढ़ में 18828, रायपुर में 43126, राजनांदगांव में 32776, सरगुजा में 12735, सुकमा में 3063, सूरजपुर में 46682, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 24810, सक्ती में 16363, खैरगढ़-छुईखदान-गण्डई में 8628, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी में 4159, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 5743, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 41392 और जशपुर में 36039 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें- Exclusive: हरदा ब्लास्ट पर सामने आई बड़ी लापरवाही, बिना लाइसेंस के ही वर्षों से चल रहा था पटाखे बनाने का खतरनाक खेल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close