विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2025

मानव तस्कर के साथ दो बांग्लादेशी चोर गिरफ्तार, बरामद हुए 58 लाख के जेवर; 10 बार बॉर्डर पार कर चुका है सरगना

Mahasamund News: महासमुंद पुलिस ने दो बांग्लादेशी चोर गिरफ्तार किए हैं. इनमें एक सरगना भी है, जो 2003 से अब तक 10 बार बॉर्डर पार कर बांग्लादेश जा चुका है.

मानव तस्कर के साथ दो बांग्लादेशी चोर गिरफ्तार, बरामद हुए 58 लाख के जेवर; 10 बार बॉर्डर पार कर चुका है सरगना

Chhattisgarh Hindi News: छत्तीसगढ़ की महासमुंद पुलिस (Mahasamund Police) ने बांग्लादेशी चोर गिरोह (Bangladeshi Thief Gang) के दो चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके अलावा एक मानव तस्कर और दूसरे सोनार को भी गिरफ्तार किया है. चोर गैंग के दोनों चोर बांग्लादेश के रहने वाले हैं. वहीं, बाकी दो आरोपी पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. आरोपियों ने महासमुंद जिले में 9 चोरियों को अंजाम दिया था. पुलिस ने इनसे 58 लाख 52 हजार के हीरे, सोने, चांदी के आभूषण, 7 हजार नगद और एक बाइक को जब्त किया है.

बांग्लादेशी चोर गिरोह का सरगना मिलन मंडल 2003 से छत्तीसगढ़ में आकर रह रहा था. मिलन मंडल 2022 में दो वर्ष के लिए चोरी के आरोप मे जेल गया था. आरोपी 2003 से अभी तक दस बार बांग्लादेश जा चुका है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.

सुरक्षाबलों के खिलाफ साजिश में शामिल थे दो माओवादी

वहीं, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए, NIA) ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन सीपीआई (माओवादी) द्वारा विस्फोटकों की खरीद और आपूर्ति में कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया. आतंकवाद निरोधी एजेंसी ने जगदलपुर स्थित एनआईए विशेष न्यायालय के समक्ष दाखिल अपने आरोप पत्र में मंतोष मंडल और सेला नागार्जुन उर्फ एस नागार्जुन का नाम लिया है, जो राज्य के सुकमा जिले के पटनमपारा के निवासी हैं.

ये भी पढ़ें- इंस्टाग्राम पर लाइव आकर पति ने लगाई फांसी, पत्नी देखती रही मौत का तमाशा; अब दो साल के बेटे संग पहुंची जेल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close