CBI एक्शन की गूंज संसद तक! भूपेश बघेल के आवास पर छापे को लेकर कांग्रेस और BJP आमने-सामने

हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय ने कथित शराब घोटाले के मामले में बघेल के आवास पर छापेमारी की थी. ईडी ने पहले दावा किया था कि महादेव ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी एप में उसकी जांच से छत्तीसगढ़ के कई बड़े नेताओं और नौकरशाहों की संलिप्तता सामने आई है. एप के दो मुख्य प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल छत्तीसगढ़ से ही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CBI Raid: महादेव एप मामले में छापेमारी

CBI Raid Bhupesh Baghel: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास पर हुई छापेमारी को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. दिल्ली में संसद भवन परिसर तक इस मामले की गूंज सुनाई दी. कांग्रेस सांसद उज्जवल रमण सिंह और BJP सांसद दामोदर अग्रवाल ने इस मुद्दे पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. कांग्रेस ने भूपेश बघेल तथा पार्टी विधायक देवेंद्र यादव के भिलाई शहर में स्थित परिसरों में छापे मारे जाने की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताते हुए इसकी निंदा की है.

Advertisement

दिल्ली में सांसदों ने क्या कहा?

कांग्रेस सांसद उज्जवल रमण सिंह ने भूपेश बघेल का बचाव करते हुए कहा कि BJP लगातार उनकी छवि को खराब करने की कोशिश कर रही है, लेकिन जनता के बीच उनकी साख को कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता. उन्होंने कहा, "मैंने पहले भी कहा है कि भूपेश बघेल एक मजबूत नेता और आवाज हैं. ये जांचें उनकी छवि को और निखारेंगी. भाजपा विपक्ष को दागदार बनाने की कोशिश कर रही है, लेकिन बघेल बेदाग थे और रहेंगे." सिंह ने यह भी पूछा कि इतनी जांचों के बाद भी कुछ क्यों नहीं मिला.

Advertisement

RR vs KKR: राजस्थान और कोलकाता की जंग, नारायण-सैमसन कौन बिखेरेगा रंग? मैच से जुड़ी हर जानकारी जानिए यहां

Advertisement

उन्होंने देशभर में हो रहे प्रदर्शनों का जिक्र करते हुए कहा कि यह लोगों का संवैधानिक अधिकार है. हालांकि, आपत्तिजनक नारों पर उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था का पालन राज्य सरकारों को करना चाहिए. दिल्ली के जज से जुड़े एक सवाल पर उन्होंने जांच पूरी होने तक टिप्पणी से इनकार किया, लेकिन न्यायपालिका, श्रम, प्रशासन और वित्तीय क्षेत्रों में सुधार की जरूरत पर जोर दिया.

दूसरी ओर, BJP सांसद दामोदर अग्रवाल ने भूपेश बघेल के यहां हुई छापेमारी को कानून के दायरे में बताया. उन्होंने कहा, "कानून BJP या कांग्रेस का नहीं होता, यह अपना काम करता है. अगर कोई सबूत मिलता है, तभी कार्रवाई होती है. विपक्ष की बौखलाहट हो सकती है, लेकिन उन्हें कानून पर भरोसा रखना चाहिए." अग्रवाल ने वक्फ संशोधन विधेयक का जिक्र करते हुए कहा कि यह मुस्लिम समुदाय, खासकर गरीब और विधवा महिलाओं की भलाई के लिए है.

यह भी पढ़ें : CBI Raid: महादेव सट्‌टेबाजी घोटाला मामले में छत्तीसगढ़, भोपाल समेत देश में 60 जगहों पर तलाशी, ये है मामला

यह भी पढ़ें : Indore: स्वच्छता की मिसाल! कांग्रेस MP कार्ति चितंबरम ने कहा- कचरा प्रबंधन सीखने यूरोप नहीं इंदौर जाएं

यह भी पढ़ें : Kisan ID: फार्मर आईडी जनरेट करने करने में MP देश भर में आगे, जानिए किसानों को क्या होगा लाभ?

यह भी पढ़ें : Eid-ul-Fitr 2025: ईद पर 32 लाख मुसलमानों तक पहुंचेगी BJP की ईदी, जानिए 'सौगात-ए-मोदी' किट में क्या है?

Topics mentioned in this article