विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2023

छत्तीसगढ़ में कानून तोड़ने वालों की खैर नहीं ! DGP ने मीटिंग कर जारी किए कड़े आदेश 

DGP ने पुलिस को अपने-अपने जिलों में आपराधिक प्रवृत्ति और गुंडागर्दी करने वाले लोगों पर कड़ी निगाह रखने के लिए कहा है. साथ ही शराब के अवैध क्रय-विक्रय, जुआ-सट्टा, नशीले पदार्थों, झपटमारी तथा चाकूबाजी जैसी घटनाओं पर भी कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

छत्तीसगढ़ में कानून तोड़ने वालों की खैर नहीं ! DGP ने मीटिंग कर जारी किए कड़े आदेश 
छत्तीसगढ़ में कानून तोड़ने वालों की खैर नहीं ! DGP ने मीटिंग कर जारी किए कड़े आदेश 
रायपुर:

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के Director General of Police (DGP) ने बुधवार को सभी IG (Inspectors General of Police) और SP (Superintendents of Police) के साथ बैठक की. इस बैठक में DGP ने ज़िला पुलिस को अन्य राज्यों से धान की अवैध ढु़लाई पर निगरानी रखने को कहा. अधिकारियों ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी. दरअसल, छत्तीसगढ़ में MSP पर एक नवंबर से धान की खरीद चल रही है जो 31 जनवरी 2024 तक चलेगी. राज्य सरकार ने किसानों ने 31 सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदने का फैसला किया है. किसान एक एकड़ में 21 क्विंटल तक धान बेच सकते हैं. राज्य में इस वर्ष 130 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी की उम्मीद है. 

'चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की जाए'- DGP

अधिकारियों ने बताया कि DGP अशोक जुनेजा ने बुधवार को सभी इंस्पेक्टर्स और तमाम SP के साथ ‘वर्चुअल' बैठक की. इस बैठक में राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई. साथ ही अन्य राज्यों से धान की अवैध ढुलाई की रोकथाम के लिए बॉर्डर के इलाकों में निगरानी रखने के आदेश दिए गए. पुलिस को चेक पोस्ट से गुजरने वाले गाड़ियों पर भी कड़ी नज़र रखने के लिए कहा गया है. जुनेजा ने कहा है कि तमाम पुलिस अधिकारी DM से बातचीत कर जॉइंट टीम बनाए. साथ ही अवैध ढ़ुलाई की रोकथाम के लिए भी एक्शन लिया जाए. राज्य के बॉर्डर पर पुलिस गश्ती को बढ़ाया जाए. 

ये भी पढ़ें - MGNREGA Scheme: मनरेगा मजदूरों के लिए आई खुशखबरी, मध्य प्रदेश में बढ़ सकती है मजदूरी

अधिकारियों ने बताया कि DGP ने पुलिस को अपने-अपने जिलों में आपराधिक प्रवृत्ति और गुंडागर्दी करने वाले लोगों पर कड़ी निगाह रखने के लिए कहा है. साथ ही शराब के अवैध क्रय-विक्रय, जुआ-सट्टा, नशीले पदार्थों, झपटमारी तथा चाकूबाजी जैसी घटनाओं पर भी कार्रवाई के आदेश दिए हैं. साथ ही कहा कि इनमें शामिल लोगों के खिलाफ कड़े एक्शन लिया जाना चाहिए. अधिकारियों ने बताया कि DGP ने तमाम ज़िलों की पुलिस को आदेश दिए कि नए साल के पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बढ़ाई जाए. उन्होंने ऐसे में भीड़-भाड़ वाली जगहों जैसे होटल, बाजार, मंदिर तथा अन्य स्थानों पर पुलिस फाॅर्स तैनात करने का निर्देश दिया है. 

ये भी पढ़ें - MPPSC Exam 2019 result: टॉपर प्रिया पाठक का इंटरव्यू, जानिए इनकी प्रेरणा और परिवार के बारे में

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close