विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2025

Sehore Fire: सीहोर की जेपी मार्केट में लगी भीषण आग, 4 दुकानें जलीं, 8 करोड़ से अधिक का नुकसान

Bhairunda Fire: जानकारी के मुताबिक, सीहोर जिले के भेरूंदा क्षेत्र में स्थित जेपी मार्केट में जूते की दो दुकानों में आग लग गई. आग की लपटे इतनी तेज थी आस पास के कई दुकाने भी आग की चपेट में आ गए. इस आगजनी में 8 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान होने की आशंका है.

Sehore Fire: सीहोर की जेपी मार्केट में लगी भीषण आग, 4 दुकानें जलीं, 8 करोड़ से अधिक का नुकसान
Massive fire in JP Market: सीहोर के भैरूंदा के प्रमुख बाजार में 4 दुकानें जलकर राख हो गई.

Massive fire in JP Market, Sehore: सीहोर जिले के भैरूंदा क्षेत्र में स्थित जेपी मार्केट में आग लगने से चार दुकान जलकर पूरी तरह राख हो गई. यह नगर का व्यस्ततम बाजार है. आग का तांडव देख क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बना रहा. आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. आग पर काबू पाने के लिए रेस्क्यू टीम को बुलाया गया है.

जेपी मार्केट में भीषण आग, कई दुकान जलकर राख

दुकानों में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. सूचना के बाद सीहोर, भैरुंदा, बुधनी, रेहटी,शाहगंज, खांतेगांव, इछावर की फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने पहुंचीं. वहीं देर रात तक काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इन आगजनी की घटना में 8 करोड़ रुपये से भी अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया गया है. अभी तक आग लगने का कारण ज्ञात नहीं हो सका है. 

आग लगने से करोड़ों का नुकसान

जानकारी के मुताबिक, सीहोर जिले के भेरूंदा क्षेत्र में स्थित जेपी मार्केट में  जूते की दो दुकानों में आग लग. आग की लपटे इतनी तेज थी आस पास के कई दुकाने भी आग की चपेट में आ गए. दुकान में आग लगने से 8 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान होने की आशंका है.

आग के कारणों का पता नहीं लग पाया है. जानकारी के मुताबिक नगर के व्यस्ततम जेपी मार्केट में 9.30 बजे के लगभग तहसील गेट पर स्थित सुपर बूट हाउस की दुकान में अचानक धुंआ उठता हुआ दिखाई दिया. देखते ही देखते यह विकराल आग में परिवर्तित हो गया.

7 जगहों से पहुंची दमकल... फिर भी 2 घंटे तक नहीं पाया गया आग पर काबू 

आग की चपेट में चॉइस कलेक्शन, लोया जनरल स्टोर, नीलम बैंगल्स की दुकान भी आ गई. आधा दर्जन फायर ब्रिगेड के मौके पर मौजूद होने के बावजूद भी आग जानी की घटना पर 2 घंटे बाद भी काबू नहीं पाया जा सका.आग की लपटे तेजी के साथ अन्य दुकानों को अपनी चपेट में ले रही थी.

बता दें कि जेपी मार्केट में लगभग एक दर्जन दुकानें संचालित है और यह नगर का प्रमुख व्यस्ततम बाजार है. जिसमें वैवाहिक सीजन के दौरान प्रतिदिन काफी व्यापार होता है. यहां पर किराना, कपड़ा, सराफा, रेडीमेड, बर्तन, जनरल स्टोर सहित अन्य दुकानें संचालित है.

ये भी पढ़े: गुना एसपी पर गिरी गाज, पद से हटाए गए SP संजीव कुमार, IPS अंकित सोनी को मिली नई जिम्मेदारी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close