विज्ञापन

युक्तियुक्तकरण से छात्र-छात्राओं की बढ़ी परेशानी, स्कूलों में शिक्षकों की कमी; कलेक्टर के पास पहुंचे स्टूडेंट्स

Rationalization in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की कमी एक बड़ी समस्या बन गई है, खासकर बलौदा बाजार जिले में. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टुंड्रा में कक्षा 11-12वीं के 400 छात्र-छात्राएं शिक्षकों की कमी के कारण परेशान हैं.

युक्तियुक्तकरण से छात्र-छात्राओं की बढ़ी परेशानी, स्कूलों में शिक्षकों की कमी; कलेक्टर के पास पहुंचे स्टूडेंट्स

Chhattisgarh Rationalization: प्रदेश की सरकार ने जहां एक तरफ शिक्षकों की पर्याप्त संख्या मानकर युक्तियुक्तकरण (Rationalization) के तहत विभिन्न स्कूलों में संलग्नीकरण के तहत हुई व्यवस्था को समाप्त कर दी, वहीं दूसरी तरफ बलौदा बाजार जिले में शिक्षकों की भारी कमी देखने को मिल रही है. शिक्षकों की व्यवस्था करने के लिए छात्रों को कलेक्टर कार्यालय में धरना देना पड़ा. वहीं, बलौदा बाजार जिले के जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय खुद मान रहे हैं कि शिक्षकों की कमी है.

बलौदा बाजार (Baloda Bazar News) जिले के कसडोल विकासखंड अंतर्गत नगर पंचायत टुंड्रा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की भारी कमी के चलते कक्षा 11-12वीं के 400 छात्र-छात्राएं परेशान हैं. स्कूल में हिंदी, अंग्रेजी, भूगोल, रसायन, सामाजिक विज्ञान, जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र और संस्कृत जैसे 9 बड़े विषयों के लिए कोई नियमित शिक्षक नहीं है.

कलेक्टर के यहां पहुंचे स्टूडेंट्स

बता दें कि मंगलवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टुंड्रा के 50 छात्र-छात्राएं कलेक्ट्रेट में आयोजित समय सीमा की बैठक में पहुंचे और कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचकर शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की. छात्रों ने बताया कि जीव विज्ञान को पढ़ाने के लिए अस्थायी तौर पर लाए गए शिक्षक पुष्पेंद्र साहू को भी युक्तियुक्तकरण के तहत वापस उनके मूल पद पर भेज दिया गया है, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई है.

वहीं, कलेक्टर दीपक सोनी ने छात्रों की मांग पर वैकल्पिक व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है. इसके बाद बच्चों ने अपना धरना समाप्त किया.

ये भी पढ़ें- राजा की हत्या के बाद पहली बार दिखे सोनम रघुवंशी के पिता, जानिए किस पर लगाए गंभीर आरोप, कोर्ट जाने की कही बात

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close