Chhattisgarh Assembly Election: भाजपा में टिकटों की घोषणा होने तथा चुनावी आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव प्रचार अभियान में तेजी आने के साथ जनता को लुभाने और तालियां बटोरने के लिए नेताओं के बयान भी सामने आने लगे हैं. ऐसे ही भाजपा की एक चुनावी सभा में कल 20 अक्टूबर को कोटा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव का बयान सामने आया. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'मैं कांग्रेस के नेताओं, भ्रष्टाचारियों एवं अधिकारियों से कहना चाहता हूं कि मेरे कार्यकर्ताओ का बाल भी बांका हुआ तो तुमको नेस्तनाबूत कर दूंगा.. टाइगर अभी जिंदा है.' अपने इस डायलॉग के बाद नेताजी ने चुनावी सभा में खूब तालियां बटोरी.
छत्तीसगढ़ की राजनीति में स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव अपने तेवर एवं अंदाज तथा हिंदू आदि छवि के कारण युवाओं में काफी लोकप्रिय रहे. अभिभाजित मध्य प्रदेश के समय से ही उनकी गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में आवाजाही रही है. ऑपरेशन घर वापसी अभियान के कारण वह पूरे देश में चर्चा में रहे. वर्ष 2003 में हुए विधानसभा के आम चुनाव में छत्तीसगढ़ की तत्कालीन कांग्रेसी जोगी सरकार को हटाने को लेकर स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव ने अपनी मूंछ दांव पर लगा दी थी. छत्तीसगढ़ की जनता ने उनका साथ दिया और दिलीप सिंह जूदेव की मूंछें बरकरार रही.
यह भी पढ़ें : Gaurela Pendra Marwahi News: पेंड्रा-बिलासपुर मार्ग पर दो सड़क हादसे, बस पलटने से 30 मजदूर घायल
कोटा सीट पर बीजेपी को जीत की तलाश
उस बात को गुजरे 20 साल हो रहे हैं. अभी वर्ष 2023 में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने वाले हैं तथा स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव के बेटे प्रबल प्रताप सिंह जूदेव कोटा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी घोषित किए गए हैं और उनका चुनाव प्रचार अभियान चालू हो चुका है.
ऐसे में अब दिलीप सिंह जूदेव के बेटे प्रबल प्रताप सिंह जूदेव को भारतीय जनता पार्टी ने कोटा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारा है.
प्रबल प्रताप सिंह में दिखा पिता का अंदाज
स्वाभाविक रूप से प्रबल प्रताप सिंह जूदेव इस कोटा सीट को जीतने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.
कल 20 अक्टूबर 2023 को कोटा विधानसभा क्षेत्र के मध्यवर्ती ग्राम दारसागर में भाजपा प्रत्याशी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव की एक चुनावी जनसभा में वही तेवर और अंदाज दिखाई दिया जो कभी उनके पिता दिलीप सिंह जूदेव के हुआ करते थे. इस आम सभा में कोटा विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव से भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए थे.
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ और कोटा विधानसभा में खिलेगा कमल... BJP प्रत्याशी ने कहा- इस बार हम इतिहास रचेंगे
डायलॉग मारते ही बजीं तालियां
ज़ाहिर है दूर दराज से आए कार्यकर्ताओं में जान भरने के लिए नेताजी को कुछ ना कुछ तो ऐसा कहना था जिससे तालियां बटोरने के साथ कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़े. यहां आम सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि मैं कांग्रेसियों भ्रष्टाचारियों एवं अधिकारियों से कहना चाहता हूं कि
प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के इस कथन के बाद जाहिर है कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए तालियां बजाईं. जिस तरह के तेवर प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने अपने पहली आम सभा में दिखाए हैं, उससे स्वाभाविक रूप से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में किस तरह से नेताओं की बयान बाजी और चुनावी तीर तरकश तेज होंगे.