विज्ञापन

बीच सड़क फंस गए मंत्रीजी, फिर गुस्साए ग्रामीणों ने घेरकर बताई अपनी बात 

कोरिया में मंत्री रामविचार नेताम का काफिला बीच सड़क फंस गया. यहां ग्रामीणों ने उन्हें घेरकर अपनी समस्याएं बताईं. आइए जानते हैं पूरा मामला आखिर क्या है? 

बीच सड़क फंस गए मंत्रीजी, फिर गुस्साए ग्रामीणों ने घेरकर बताई अपनी बात 

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के सलका बीट क्षेत्र में तेंदूपत्ता खरीदी को लेकर नाराज ग्रामीणों ने बैकुंठपुर-बिलासपुर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया. इसी दौरान छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम का काफिला भी बीच सड़क पर फंस गया. ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और फिर अपनी समस्याएं बताई.  

इसलिए आक्रोशित थे ग्रामीण 

दरअसल मंत्री नेताम सुशासन पर्व में भाग लेने के लिए बैकुंठपुर के मनसुख जा रहे थे. इस बीच वे  बैकुंठपुर-बिलासपुर मार्ग पर चक्काजाम में फंस गए. ग्रामीणों का आरोप था कि तेंदूपत्ता ठेकेदार ने उनका पत्ता यह कहकर नहीं खरीदा कि वह काला है, जबकि उन्होंने कड़ी मेहनत से पत्तों को तोड़ा था. इससे आक्रोशित ग्रामीणों, विशेषकर महिलाओं, ने सड़क पर उतरकर विरोध दर्ज कराया और मुख्य मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया.

मंत्री नेताम खुद ग्रामीणों से मिले और उनकी समस्याएं सुनीं. उन्होंने मौके पर ही वन विभाग और प्रशासन को निर्देश दिए कि ग्रामीणों से तोड़ा गया तेंदूपत्ता अविलंब खरीदा जाए. मंत्री के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया,जिससे यातायात सामान्य हुआ.

हालांकि, इस घटनाक्रम ने मंत्री की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर ग्रामीणों द्वारा मंत्री के काफिले को रोक लेना प्रशासन की तैयारियों, सुरक्षा इंतजामों और सूचना तंत्र की सक्रियता पर सवाल खड़े करता है. घटना के बाद पुलिस बल और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया. फिलहाल मामला शांत है और ठेकेदार को ग्रामीणों का तेंदूपत्ता खरीदने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें बड़ा एक्शन...जनपद पंचायतों के सीईओ, सचिव और सरपंच को नोटिस, 3 कर्मियों को नौकरी से हटाया

ये भी पढ़ें नक्सल इलाके में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने लगाए चौके-छक्के, युवाओं को गले लगाकर हो गए भावुक, फिर कही ये बात 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close