विज्ञापन

बड़ा एक्शन...जनपद पंचायतों के सीईओ, सचिव और सरपंच को नोटिस, 3 कर्मियों को नौकरी से हटाया 

Big Action: प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़ी गड़बड़ी और लापरवाही अफसर और कर्मियों को भारी पड़ रही है. इस मामले में लापरवाह अफसर-कर्मियों को कलेक्टर ने नोटिस जारी कर दिया है. 

बड़ा एक्शन...जनपद पंचायतों के सीईओ, सचिव और सरपंच को नोटिस, 3 कर्मियों को नौकरी से हटाया 
कलेक्टर ने अफसर कर्मचारियों की मीटिंग रखकर साफ कह दिया है कि काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी.

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही अब जिम्मेदार अफसरों और कर्मचारियों को भारी पड़ रही है. गरियाबंद कलेक्टर बी.एस.उइके ने इस योजना में गड़बड़ियों पर सीधे एक्शन मोड में आते हुए जिलेभर में नोटिस, निलंबन और सेवा समाप्ति जैसी कड़ी कार्रवाइयों की झड़ी लगा दी है. इसके बाद हड़कंप मच गया है. 

कलेक्टर बी.एस.उइके ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. चाहे वो जनपद सीईओ हो या पंचायत सचिव, सबकी जवाबदेही तय की जाएगी.

इन अफसरों को मिला नोटिस 

जनपद सीईओ से देवभोग, छुरा और फिंगेश्वर के सीईओ को कारण बताओ नोटिस दिया गया है. देवभोग के सीईओ रवि सोनवानी पर आरोप है कि उन्होंने बोगस जीओ टैगिंग जैसे गंभीर मामले की मॉनिटरिंग में लापरवाही बरती. छुरा के सीईओ सतीश चंद्रवंशी पर पीएम आवास सर्वेक्षण में अनदेखी और सोरिदखुर्द में अवैध वसूली पर चुप्पी साधने का आरोप है. वहीं फिंगेश्वर के सीईओ स्वप्निल ध्रुव ने तो शिकायत की जांच ही अधूरी कर दी और ऊपर से रिपोर्ट में गोलमोल बातों के साथ सचिव व रोजगार सहायक का ट्रांसफर प्रपोज कर दिया. नतीजतन उन्हें भी नोटिस दिया गया है. 

योजना में फर्जी जीओ टैगिंग की शिकायत सामने आते ही देवभोग ब्लॉक में तीन आवास मित्रों भूवनलाल नागेश, प्रदीप और पूर्णिमा  को तत्काल सेवा से हटा दिया गया. 

साथ ही विकासखंड समन्वयक विकास द्विवेदी और झाखरपारा पंचायत सचिव अर्जुन नायक को भी दो दिन में जवाब देने का फरमान सुनाया गया है. जांच में पाया गया कि रिपोर्ट और मौके की स्थिति में जमीन-आसमान का फर्क है. इधर सोरिदखुर्द पंचायत में तो कहानी और भी चौंकाने वाली निकली. रोजगार सहायक कमलेश्वरी सिन्हा और मेट अमित कुमार उर्फ राजू ने आवास प्लस सर्वे के नाम पर सौ-सौ रुपए की वसूली कर डाली. ग्रामीणों ने शिकायत की तो इसकी जांच हुई और दोनों को हटाने के आदेश भी जारी कर दिए गए. वहीं सरपंच चन्द्रहास बरिहा को भी कारण बताओ नोटिस पकड़ाया गया.

ये भी पढ़ें 14 साल के लड़के ने 3 साल की बच्ची से किया रेप, हालत ऐसी कि इलाज करने वाली डॉक्टर का भी कांप गया कलेजा

ये भी पढ़ें ...उनकी पहल पर नक्सलियों से बातचीत असंभव, जानें शांतिवार्ता मामले में डिप्टी CM ने क्या कुछ कहा 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close