TI Krishna Kumar Verma Suspend: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक बड़ी खबर है. यहां एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने कड़ा एक्शन लेते हुए थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है. थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा जिले के करतला थाने में पदस्थ थे. इन पर जुआरियों को संरक्षण देने का आरोप है. एसपी के इस एक्शन के बाद जिले के पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने करतला थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा को शुक्रवार को (19 दिसंबर को) निलंबित कर दिया.वर्मा को ड्यूटी में लापरवाही, काम में कोताही, मनमानी और संदिग्ध कार्यप्रणाली के आरोप में निलंबित किया गया है.निलंबन के दौरान वर्मा कोरबा में पुलिस लाइन में अटैच रहेंगे.
अफसरों ने बताया कि साइबर प्रकोष्ठ, उरगा थाना और रजगामार चौकी के संयुक्त दल ने करतला थाना क्षेत्र के भेलवाटार गांव के जंगल में जुए को लेकर छापेमारी की.कार्रवाई के दौरान जुआ खेलते हुए 20 लोगों को पकड़ा गया था और मौके से करीब 2.5 लाख रुपये नकद, 23 मोटरसाइकिल, एक कार और 35 मोबाइल फोन बरामद किए गए.
निर्देश के बाद भी कार्ऱवाई नहीं
इससे पहले इस वर्ष 12 अप्रैल को जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारियों को जुआ जैसे सामाजिक अपराध में शामिल लोगों को चिन्हित कर सख्त वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे. निर्देश के बावजूद करतला थाना प्रभारी ने जुए खेलने वाले लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी.
ये भी पढ़ें DSP Tomesh Verma : सड़क पर नहीं डीएसपी वर्मा को होटल में मारने की थी साजिश, आरोपी महिला-पुरुष ने खोले राज