विज्ञापन

DSP Tomesh Verma : सड़क पर नहीं डीएसपी वर्मा को होटल में मारने की थी साजिश, आरोपी महिला-पुरुष ने खोले राज 

DSP Tomesh Verma Case: डीएसपी पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों ने पकड़े जाने के बाद एक राज खोला है. उन्होंने पुलिस को बताया कि वे डीएसपी को होटल में ले जाकर मारना चाहते थे. आइए जानते हैं पूरा मामला... 

DSP Tomesh Verma : सड़क पर नहीं डीएसपी वर्मा को होटल में मारने की थी साजिश, आरोपी महिला-पुरुष ने खोले राज 

Sukma DSP Tomesh Verma Attack Case: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय में सुकमा जिले के डीएसपी तोमेश वर्मा पर हुए चाकू से हमले के मामले में पुलिस की पड़ताल तेज हो चुकी है. इस मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. आरोपी महिला और पुरुष दोनों ने पुलिस को बताया कि डीएसपी को सड़क पर नहीं बल्कि होटल में मारने वाले थे. इन्होंने प्लान भी कुछ ऐसा ही कर रखा था. 

शनिवार को पुलिस महिला-पुरुष दोनों आरोपियों को लेकर क्राइम सीन पर पहुंची. यहां उन्होंने घटनाक्रम को दोहराने का डेमो किया. रिटायर फौजी रमाशंकर साहू के पास एक धारदार तेज हथियार था. जांच कर रही पुलिस की टीम के  सामने वारदात के पूरे सीन को दोहराया गया. पुलिस की पड़ताल में चौंका देने वाली एक और बात सामने आ रही है. 

पुलिस सूत्रों का कहना है कि डीएसपी वर्मा को बीच सड़क पर मारने का प्लान आरोपियों का नहीं था. बल्कि डीएसपी वर्मा को आरोपी  होटल में मारना चाहते थे. आरोपियों के पास से पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड भी जब्त किया है. बताया ये जा रहा है कि डीएसपी को इस बात की जानकारी नहीं थी कि महिला के साथ उसका मित्र रिटायर फौजी भी है. पूरी प्लानिंग महिला आरोपी ने ही की थी.

महिला की प्लानिंग यहां हुई फेल

महिला आरोपी और डीएसपी की फोन पर चर्चा हुई.दोनों ने दंतेवाड़ा मिलने का प्लान किया था. डीएसपी को यह मालूम नहीं था कि  उसके साथ पुरुष मित्र भी है. दंतेवाड़ा पहुंते ही महिला आरोपी की मुलाकत डीएसपी से हुई.  स्कॉर्पियो लेकर डीएसपी पहुंचा.दरवाजा खोला और महिला को अंदर बैठने के लिए कहा. महिला जैसे ही गाड़ी में बैठी, उसके साथ रमाशंकर साहू भी बैठ गया. अचानक से रमाशंकर को गाड़ी में बैठ जाने से डीएसपी और दोनों आरोपियों के बीच विवाद शरू हुआ. इस विवाद के बाद ही होटल  नहीं गए. यदि डीएसपी हॉटल में पहुंच जाते तो आरोपी अपने मंसूबों को अंजाम देने में कामयाब हो जाते.

ये भी पढ़ें सुकमा के DSP पर दंतेवाड़ा में हमला, पीछा करते हुए पहुंचे युवक ने चाकू से अफसर के गले पर किया वार, मचा हड़कंप 

पुलिस प्रत्यक्षदर्शियों को लेकर भी पहुंची

इधर पुलिस उन प्रत्यक्ष दर्शियों को लेकर भी पहुंची थी,जिन्होने हमलावार से डीएसपी तोमेश वर्मा को बचाया था. इन दोनों से भी पुलिस गहराई से पूछताछ कर रही है. दंतेवाड़ा के रहने वाले राजा साहू ने पुलिस को बताया वह गीदम की ओर से काम कर लौट रहा था, जैसे ही वह एचडीएफसी बैंक के पास पहुंचा तो स्कॉर्पियो में एक महिला और दो पुरुषों के बीच छीना झपटी चल रही थी.

यह दृश्य देखकर वह रुक गया. गाड़ी के अंदर देखा तो पुरुष के हाथ में एक धारदार चाकू था. इसी दौरान धमतरी का रहने वाला इंद्रजीत देवांगन भी पहुंच गया.

राजा और इंद्रजीत के सामने ही रमाशंकर साहू ने डीएसपी पर चाकू से हमला किया. रमाशंकर का वार सीधा गले पर था, लेकिन वह डोढ़ी पर लगा. लहुलाहन हो गया. उसने जैसे ही दूसरा वार किया राजा और इंद्रजीत ने हमलावर आरोपी को पकड़ लिया. इसके बाद उसे सड़क की ही रेलिंग से लोगों की मदद से बांध दिया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को थाना ले गई और घायल डीएसपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. 

AS Devesh Dhruv: दंतेवाड़ा में युवा कलेक्टर देवेश ने संभाल ली कमान, नक्सल इलाके में सबसे ज्यादा रही है पोस्टिंग 

ये भी पढ़ें सुकमा DSP तोमेश वर्मा से 'खूनी बदला'! कौन है वो मह‍िला, जिसने 350KM दूर से आकर चाकू से गोदा?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close