Kawardha SP News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने एक बार फिर से अपने कड़े एक्शन के लिए सुर्खियां बटोरी है. हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक नाबालिग ड्राइवर के पिता को जमकर फटकार लगाते हुए नजर आ रहे हैं.वीडियो के मुताबिक, लोहारा नाका के पास यातायात पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी, तभी एक नाबालिग ड्राइवर की कार को रोका गया.
ड्राइवर के पिता को सख्त हिदायत दी
मामले की जानकारी मिलते ही एसपी अभिषेक पल्लव मौके पर पहुंचे और नाबालिग ड्राइवर के पिता को सख्त हिदायत दी. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.इसके अलावा, एक अन्य मामले में एसपी पल्लव ने रात के समय शहर के विभिन्न होटलों और ढाबों पर छापेमारी की. उन्होंने शराब परोसने वाले आठ होटल और ढाबा संचालकों को आबकारी एक्ट के तहत चेतावनी दी और कड़ी कार्रवाई की.
फोन कर उन्हें चेतावनी दी
रात 12 बजे एसपी ने लालपुर रोड पर पीजी कॉलेज के छात्रों को पकड़ा, जो सार्वजनिक स्थान पर घूम रहे थे और धूम्रपान कर रहे थे. छात्रों के पालकों को फोन कर उन्हें चेतावनी दी गई और भविष्य में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई.इन दोनों कार्रवाइयों के बाद, शहर में नशेड़ियों और शराबियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.