
MLA Kanwaryatra: छत्तीसगढ़ के पंडरिया विधानसभा की विधायक भावना बोहरा कांवड़ यात्रा कर रही हैं. भावना बोहरा यह यात्रा 21 जुलाई को मध्यप्रदेश के पवित्र अमरकंटक धाम से मां नर्मदा का जल लेकर और कंधे में कांवड़ लिए यात्रा कर रही हैं. अंतिम 7 वें दिन कवर्धा के भोरमदेव मंदिर पहुंचेंगी, जहां मंदिर में जलाभिषेक व विशेष पूजा अर्चना कर यात्रा को विराम देंगी.
150 किमी की है ये यात्रा
सावन के खास महीने में कांवड़ यात्रा जारी है. इसके लिए विधायक भी पीछे नहीं हैं. पंडरिया विधानसभा की विधायक भावना बोहरा 151 किलोमीटर की कांवड़ यात्रा कर रही हैं. विधायक भावना बोहरा यह कांवड़ यात्रा मध्यप्रदेश के अमरकंटक लमनी के दुर्गम जंगली रास्ते व नदी नाले पार करते हुए चल रही हैं. साथ में क्षेत्र की सैकड़ों महिला और पुरुष कांवड़िये भी विधायक के साथ यात्रा कर रहें हैं.
यह यात्रा पांचवे दिन पंडरिया पहुंची. जहां क्षेत्र के लोगों ने विधायक का जोरदार स्वागत किया.वही विधायक भावना बोहरा का उत्साह भी देखने मिला. जो अचानक दौड़ भी लगा रही हैं.
NDTV के संवाददाता सतीश पात्रे ने विधायक से खास बातचीत की. इस बातचीत में भावना बोहरा ने कहा कि भोलेनाथ और मां नर्मदा से पूरे प्रदेश में सुख समृध्दि की कामना के साथ ये यात्रा कर रही हूं. यात्रा बेहद कठिन तो है लेकिन भोलेनाथ जी की भक्ति में ये कठिनता भी सरल हो रही है. हमें काफी अच्छा लग रहा है. बाबा भोलेनाथ से कामना है कि प्रदेश में खुशहाली बनी रहे.
ये भी पढ़ें "नक्सलवाद की रात ढल रही है..." बस्तर में 66 हार्डकोर नक्सलियों के सरेंडर पर CM साय ने दिया बड़ा बयान