
CG Panchayat Chunav: कवर्धा में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 के चुनाव परिणाम को लेकर सियासत तेज हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा पर चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है. उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा, कबीरधाम जिले के कवर्धा तहसील के ग्राम केसदा के कम से कम 13 मतगणना केंद्रों में मतगणना में गड़बड़ी हुई है. बैगा जनजाति के प्रत्याशी कामू बैगा को हराने की साजिश रची जा रही है. कांग्रेस के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठे हैं.

उन्होंने आगे लिखा, यह गृहमंत्री और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के इशारे पर हो रहा है या कलेक्टर किसी और का हुकुम बजा रहे हैं? चुनाव में ऐसी धांधली बर्दाश्त नहीं की जाएगी. भाजपा याद रखे कि वो राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र बैगा जनजाति के उम्मीदवार के साथ ऐसी ज्यादती कर रही है.
कबीरधाम ज़िले के कवर्धा तहसील के ग्राम केसदा के कम से कम 13 मतगणना केंद्रों में मतगणना में गड़बड़ी हुई है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 23, 2025
बैगा जनजाति के प्रत्याशी कामू बैगा को हराने की साज़िश रची जा रही है।
कांग्रेस के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठे हैं।
यह गृहमंत्री और उप मुख्यमंत्री विजय… pic.twitter.com/lo0nRsv17R
कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा- हम 800 वोटों से जीते
कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठे कांग्रेस के प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं ने षड्यंत्र पूर्वक हराने का आरोप लगाया है. कांग्रेस की प्रत्याशी जगनी कामू बैगा ने कहा पीठासीन अधिकारियों ने जो गणना पत्र दिया है, उसमें हम 800 वोटों से जीत गए हैं. अब 5 बूथों में गड़बड़ी कर भाजपा के प्रत्याशी को जीत का प्रमाण पत्र दिया जा रहा है. हमें न्याय चाहिए और 5 बूथों की फिर से मतगणना की जाए. वहीं, धरने पर बैठे कांग्रेस के जिलाध्यक्ष होरी राम साहू ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशी को षड्यंत्र पूर्वक हराया जा रहा है. यह लोकतंत्र की हत्या है.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Panchayat Chunav: मतदान की कई यादगार तस्वीरें आईं सामने, 105 साल की वृद्धा ने भी डाला वोट