
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से एक बड़ी खबर है. यहां बोड़ला थाना के टीआई राजेश चंड को हटाने की कार्रवाई की गई है. उन्हें लाइन अटैच कर दिया गया है. पूरा मामला एक युवक के सुसाइड केस से जुड़ा हुआ है.
परिजनों ने किया था चक्काजाम
दरअसल इस थाना क्षेत्र के तेन्दुटोला के 32 साल के एक युवक माखन साहू ने गुरुवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. फांसी से उतारकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए लेकर जा रही थी, तब परिजन और ग्रामीणों ने शव को ले लिया और पांडातराई में नेशनल हाइवे पर शव को रखकर चक्कजाम कर दिया था. पुलिस पर युवक को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. इस पूरे विवाद के बाद गुरुवार की देर रात को बोड़ला के थानेदार को हटाकर लाइन अटैच कर दिया गया है. इनकी जगह भोरमदेव थाना के प्रभारी निरीक्षक रूपक शर्मा को बोड़ला थाने का प्रभार दिया गया है.
वहीं इस घटना को लेकर भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ने गृहमंत्री को निशाने पर लिया है और कहा है कि कवर्धा में गुंडा राज चल रहा है, यादव समाज के साथ अत्याचार हो रहा है.
ये है पूरा मामला
दरअसल बीते 7 जून को बोड़ला थाना अंतर्गत ग्राम बोल्दा में हजारी पटेल के घर चोरी की घटना हुई थी. पीड़ित ने 230000 हजार कैश, सोने चांदी सहित कुल 327000 का थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मामले में पुलिस ने दो आरोपी मुकेश पटेल पिता आजु पटेल भलपहरी निवासी, मन्नू पटेल पिता तीजराम पटेल को चोरी के आरोप में 26 जून को गिरफ्तार किया था. जिनके कब्जे से 13000 रुपये बरामद किए थे. जिन्होंने चोरी के घटना को अंजाम देना स्वीकार किया और इसका मास्टर माइंड गोपाल यादव(जो मृतक माखन यादव का भाई हैं ) को बताया.दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजे. इसके बाद गोपाल यादव से पुलिस पूछताछ कर रही थी, जो पुलिस को गुमराह कर रहे थे, इसके बाद पुलिस गोपाल यादव के घर जाकर लगातार पूछताछ कर रहे थी. चोरी की बाकी रकम जब्त कराने दबाव बना रहे थे, इसी के चलते गोपाल यादव के भाई माखन यादव ने जंगल में जाकर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया.