विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2024

CG: कांग्रेस ने BJP को जमकर घेरा, लगाए कई आरोप, बोले - इस्तीफा दें गृहमंत्री या CM बर्खास्त करें 

Kawardha Aagjani Case: कवर्धा में हुई घटना के बाद कांग्रेस ने भाजपा सरकार को जमकर घेरा है. प्रदेश के कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार पर कई आरोप लगाते हुए गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग की है. 

CG: कांग्रेस ने BJP को जमकर घेरा, लगाए कई आरोप, बोले - इस्तीफा दें गृहमंत्री या CM बर्खास्त करें 

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा के लोहारीडीह गांव के आगजनी मामला बेहद गरमाया हुआ है. अब विपक्षियों ने भाजपा सरकार को जमकर घेरा है. आगजनी और गांव के तीन लोगों की मौत को लेकर कांग्रेस पार्टी ने भाजपा सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं और गृह मंत्री विजय शर्मा से इस्तीफे को मांग की है.

ये आरोप लगाए 

कवर्धा के कांग्रेस भवन में  प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रेसवार्ता कर सरकार व पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए. लोहारीडीह घटना का जिम्मेदार पुलिस व भाजपा सरकार को बताया. दीपक बैज ने कहा कि लोहारीडीह की घटना पूरे प्रदेश को झकझोर देने वाली घटना है. आज भी गांव में दहशत का माहौल है. दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस की जांच समिति को घर वालों ने बताया कि शिवप्रसाद साहू की मौत फांसी से नहीं हुई है, उनकी हत्या की गई. वहीं रघुनाथ साहू की मौत कारण पुलिस है. उनकी मौजूदगी में उनके घर को आग के हवाले किया गया. जिससे उनकी मौत हुई,चाहते तो पुलिस उनकी मौत को रोक सकती थी,

आगजनी के आरोप में जेल बंद प्रशांत साहू की मौत पुलिस प्रताड़ना से हुई है. परिवार के लोगों का कहना है कि उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए या हाईकोर्ट के जज से होनी चाहिए. 

दीपक बैज ने कहा कि  इस सरकार में मानवता नाम की कोई चीज नहीं है. इस सरकार में क्या दो तरह का कानून है?गृह मंत्री के विधानसभा में जिस तरह से यह घटना हुई यहां कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. कानून व्यवस्था गृह मंत्री के हाथ से निकल गई  है. पूरा कवर्धा जल रहा है. गृह मंत्री को मुख्यमंत्री  तत्काल बर्खास्त करें.

वास्तविक कारण दबाने की कोशिश कर रही पुलिस

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि लोहारीडीह में जो घटना हुई है उसे टाला जा सकता था. लेकिन पुलिस की निष्क्रियता के कारण घटना घटी. वहीं जेल में जो प्रशांत साहू का मौत हुई है उसका वास्तविक कारण पुलिस दबाने की कोशिश कर रही है.रात दो बजे पोस्टमार्टम के बाद प्रशांत के डेडबॉडी को ले जाया गया.

भूपेश बघेल ने कहा कि प्रशांत साहू के अंतिम संस्कार के दौरान उसकी मां ने बताया कि  पुलिस ने महिलाओं के कपड़े उतारकर मारपीट की है. पूरे थाना का सीसीटीवी कैमरा जब्त कर जांच की जानी चाहिए. यह घटना बेहद अमानवीय है. एसपी को बर्खास्त करना चाहिए.

वहीं भूपेश बघेल ने एक नाबालिक लड़की से मारपीट का वायरल वीडियो को X पर ट्वीट करते हुए एसपी अभिषेक पल्लव को रील्स कप्तान बताया. जेल में जिस प्रशांत साहू की हुई मौत के बाद उसके डेडबॉडी का वीडियो-फोटो सामने आया है. जिसमे उसके शरीर पर मारपीट के गंभीर निशान पड़े हुए है और शरीर काला पड़ गया है. इस प्रेसवार्ता में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री शिव डहरिया,कांग्रेस विधायक दलेश्वर साहू, यशोदा वर्मा,भोलाराम साहू,हर्षिता बघेल व पूर्व  प्रदेश अध्यक्ष धनेंद्र साहू  मौजूद थे.

ये भी पढ़ें 


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close