
CM Vishnu Dev Sai: सावन में कांवड़ ले जाने वाले शिव भक्तों का महत्व बढ़ जाता है. इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और अरुण साव ने सावन माह के तीसरे सोमवार को छत्तीसगढ़ के प्राचीन, धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व वाले बाबा भोरमदेव मंदिर (Bhoramdev Mandir) में सैकड़ों किलोमीटर पदयात्रा कर जलाभिषेक करने आने वाले हजारों कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया. उन्होंने हर-हर महादेव और बोल-बम के जयघोष के साथ श्रद्धालुओं और हजारों पदयात्री कांवड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए भोरमदेव परिसर में आत्मीयता से मुलाकात की.

सीएम साय समेत सभी ने किया रुद्राभिषेक
सीएम साय ने किया भोरमदेव बाबा का दर्शन
मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष के साथ उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, अरुण साव और भावना बोहरा ने भी कांवड़ियों का स्वागत अभिनंदन किया. बता दें कि यह लगातार दूसरा वर्ष है, जब मुख्यमंत्री स्वयं श्रद्धालुओं का पुष्प वर्षा कर स्वागत कर रहे हैं. इसके बाद सीएम साय ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री शर्मा और साव के साथ भोरमदेव बाबा भगवान शिव जी का दर्शन कर मंत्रोच्चारण के साथ विशेष पूजा-अर्चना और रुद्राभिषेक किया. प्रदेश की समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की और आशीर्वाद लिया.
ये भी पढ़ें :- कितने प्लेन गिरे, कैसे किया हमला... Rajnath Singh ने संसद में दिया ऑपरेशन सिंदूर का A to Z Details
बोल-बम के जयघोष से गुंजा भोरमदेव मंदिर परिसर
मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में बोल-बम कांवड़ यात्रियों एवं श्रद्धालुओं से मुलाकात कर हाल चाल जाना और मंदिर परिसर में बोल-बम कांवड़ यात्रियों एवं श्रद्धालुओं का अभिवादन किया. मुख्यमंत्री ने शिव भक्त कांवड़ियों और श्रद्धालुओं से कहा कि आज सावन मास के तीसरे सोमवार को बाबा भोरमदेव की पावन धरती पर आकर शिवभक्तों के साथ जुड़ना मेरे लिए अत्यंत सौभाग्य और गर्व का विषय है.
ये भी पढ़ें :- MP Minister Vijay Shah: सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगने पर सुप्रीम कोर्ट ने मंत्री विजय शाह को लगाई कड़ी फटक