Chhath Puja 2025: सूर्य उपासना और लोक आस्था के प्रतीक महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया. सीएम विष्णु देव साय भी लोकआस्था के महापर्व छठ पूजा में शामिल होने दुलदुला घाट पहुंचे और भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. इस दौरान सीएम साय के के साथ उनकी पत्नी कौशल्या साय भी मौजूद थी.
छठ पूजा में शामिल हुए सीएम साय, प्रदेश के सुख समृद्धि की कीमना की
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उनकी पत्नी कौशल्या साय दुलदुला छठ घाट पर छठ पूजा में शामिल हुई. इस दौरान सीएम साय ने छठ व्रतियों से मुलाकात की और डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर प्रदेश के सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की.
सीएम साय ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि वे अपने विधानसभा क्षेत्र में छठ महापर्व के आयोजन में शामिल हुए. उन्होंने श्रद्धालुओं से संवाद कर प्रदेश की जनता को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि छठी मैया सबकी मनोकामनाएं पूर्ण करें.
दुलदुला घाट पर श्रद्धालुओं का लगा तांता
बता दें कि छठ पूजा को लेकर दुलदुला छठ घाट पर श्रद्धालु का तांता लगा रहा और हजारों श्रद्धालुओं ने डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया. बता दें कि सीएम विष्णु देव साय का हेलीकॉप्टर दुलदुला के हेलीपैड ग्राउंड पहुंचा, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री स्वागत किया.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में भी छठ महापर्व की धूम, पूजा में शामिल होने के लिए दुलदुला पहुंचे CM विष्णु देव साय