मिशन सिक्योर कांकेर फेल, करोड़ों की लागत पर लगाए गए CCTV कैमरे हुए खराब

Kanker Mission Secure : सवाल अभी भी यही उठता है कि मिशन सिक्यूर कांकेर के तहत लंबे अंतराल से बंद पड़े इस CCTV कैमरे के सुधार में आखिर पुलिस दिलचस्पी क्यों नहीं दिखा रही ?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मिशन सिक्योर कांकेर फेल, करोड़ों की लागत पर लगाए गए CCTV कैमरे हुए खराब

Chhattisgarh News : कांकेर में अपराधों पर नजर रखने के लिए जो CCTV कैमरे लगाए गए थे, वे अब बंद हो चुके हैं. करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी यह कैमरे अब सिर्फ शोपीस बनकर रह गए हैं और सड़कों पर धूल फांक रहे हैं. इन कैमरों को ठीक करने की कोई कोशिश नहीं हो रही है. अब अगर कोई अपराध होता है.... तो पुलिस को दुकानों और अन्य जगहों पर लगे कैमरों की मदद लेनी पड़ती है. इससे ये तो साफ होता है कि मिशन सिक्योर कांकेर पूरी तरह से फेल हो गया है.

क्या था मिशन सिक्योर कांकेर ?

साल 2021 में मिशन सिक्योर के तहत कांकेर के 25 प्रमुख चौक-चौराहों और 82 अन्य बड़ी जगहों पर CCTV कैमरे लगाए गए थे. इनमें 59 बुलेट कैमरे, 11 ANPR कैमरे और 12 PTZ कैमरे शामिल थे. इन कैमरों का उद्घाटन स्थानीय विधायक की मौजूदगी में किया गया था. इसके साथ ही एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया था, ताकि सभी कैमरों की निगरानी की जा सके. लेकिन अब कैमरे खराब हो गए हैं और इनकी निगरानी संभव नहीं हो पा रही है. ये स्थिति चारामा, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर और अन्य स्थानों पर लगे कैमरों की भी है.

Advertisement

क्या है पुलिस का कहना ?

इलाके के व्यापारी संघ के अध्यक्ष अनूप शर्मा और अन्य व्यापारियों का कहना है कि शहर में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं. पहले तो ये घटनाएं गली-मोहल्लों तक सीमित थीं लेकिन अब पुलिस थाना और जेल के पास और अन्य बड़ी जगहों पर भी चोरी हो रही है. ऐसे में CCTV कैमरों का बंद होना एक बड़ी लापरवाही है. ये आम जनता और व्यापारियों के लिए चिंता का सबब बन गई  है. उन्होंने पुलिस से इन कैमरों को जल्द ठीक करने की मांग की है. कांकेर SP का कहना है कि कैमरे मेंटेनेंस के कारण बंद हैं और जल्द ही इन्हें ठीक कर दिया जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

खिड़की पर आकर बार-बार रोती थी लड़की, पड़ोसियों ने देखा तो हुआ हैरान करने वाला खुलासा

Gwalior : पिकनिक मनाने गए 4 दोस्त ! एक को ले गया मगरमच्छ, मंजर देखते रहे सब

पैर में चप्पल नहीं, नोटों से भरा बैग कर दिया वापिस ! ईमानदारी देख पुलिस भी हुई फिदा

विधायक के बेटे ने की 64 करोड़ की ठगी ! रौब नहीं आया काम, घर में घुसी पुलिस

साड़ी का पल्लू कसकर महिला के साथ हैवानियत ! बदले के लिए शख्स ने पार की हदें

लेकिन सवाल अभी भी यही उठता है कि मिशन सिक्यूर कांकेर के तहत लंबे अंतराल से बंद पड़े इस CCTV कैमरे के सुधार में आखिर पुलिस दिलचस्पी क्यों नहीं दिखा रही ? क्या पुलिस को लोगो की सुरक्षा की परवाह नहीं.... या पुलिस बजट के आभाव में इसे ठीक करवाना ही नहीं चाहती ? जो लोगों की सुरक्षा में सेंध है.

Advertisement
Topics mentioned in this article