विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2024

Anti Naxal Operation: मारे गए नक्सलियों की हो गई शिनाख्त, इतने लाख रुपये के इनामी नक्सली किए गए ढेर

Kanker Naxal Encounter: कांकेर में पुलिस बल और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में कुल पांच नक्सली मारे गए. इन सबकी शिनाख्त कर ली गई है. जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों ने कुल 40 लाख रुपये के इनामी नक्सलियों को ढेर किया है. रात के अंधेरे में नक्सली भाग खड़े हुए.

Anti Naxal Operation: मारे गए नक्सलियों की हो गई शिनाख्त, इतने लाख रुपये के इनामी नक्सली किए गए ढेर
Kanker Naxal Encounter Update: कांकेर में 40 लाख रुपये के इनामी नक्सली मारे गए

Naxal Encounter in CG: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कांकेर (Kanker) और नारायणपुर (Narayanpur) की सीमा के पास अबूझमाड़ के जंगलों में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ खत्म हो गई. तीन दिन से जंगल में रात बिता रहे जवानों ने मुठभेड़ (Naxal and Police Encounter) में कुल पांच नक्सलियों को मार डाला. इसको लेकर जवानों ने मारे गए पांचों नक्सलियों की शिनाख्त कर ली है. कुल 40 लाख रुपये के इनामी नक्सलियों को जवानों ने ढेर किया है. जानकारी के अनुसार, सभी नक्सलियों पर 8-8 लाख रुपये का इनाम घोषित था. डीवीसीएम कमांडर वनोचा कराम समेत कंपनी नंबर 10 के नक्सली ढेर हुए है. पुलिस पूरे मामले का जल्द ही खुलासा करेगी.

पीछे हटे नक्सली

पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ अब समाप्त हो चुका है. रात के अंधेरे का फायदा उठाकर जंगली पहाड़ों की आड़ लेकर नक्सली भाग निकले. जवानों द्वारा इलाके की सर्चिंग की जा रही है. सोमवार की देर शाम या रात तक जवानों की टीम वापस लौट सकती है. 

महिला नक्सली भी ढेर

कांकेर और नारायणपुर में तीन दिन तक चले इस नक्सल विरोधी अभियान में पांच नक्सली मारे गए हैं. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मारे गए नक्सलियों में दो महिला और तीन पुरुष नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं. वहीं उनके पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक, उनके पास से एक इंसास रायफल, एक SLR, 12 बोर रायफल, बीजीएल समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं. 

ये भी पढ़ें :- Husband Kills Wife: पति और पत्नी में जेठ से रिश्ते को लेकर विवाद, गला दबाकर पति ने कर दी पत्नी की हत्या

2026 तक नक्सल का सफाया कर देंगे-डिप्टी सीएम

अबूझमाड़ के जंगलों में मारे गए पांच नक्सलियों के मामले में छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि मार्च 2026 तक नक्सलियों का सफाया कर देंगे. प्रदेश में अमन, चैन और शांति लाने के लिए इसी लक्ष्य पर सरकार आगे बढ़ रही है. डिप्टी सीएम ने बताया कि हमारे जवानों ने सालभर के अंदर 200 से ज्यादा नक्सलियों को ढेर कर दिया है. नक्सलियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा. 

ये भी पढ़ें :- Ujjain News: हफ्ता वसूली करने वालों के टूटे पैर-हाथ, पुलिस ने निकाला जुलूस तो दुकानदारों से मांगी माफी 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close