
Thana Mein Lagi Aag: छत्तीसगढ़ के कांकेर और दंतेवाड़ा जिले से एक बड़ी खबर है. कांकेर में कोतवाली थाना परिसर में आग लग गई है. इस घटना के बाद यहां हड़कंप मचा हुआ है. फायर ब्रिगेड की टीमें आग पर काबू पाने में जुटी हुई है. लेकिन अभी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. इधर दंतेवाड़ा जिले के गीदम में भी एक शिक्षक की कार को असामाजिक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया है.
ये है मामला
दरअसल कांकेर के कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह भीषण आग लग गई. ये आग थाना परिसर में खड़ी जब्त गाड़ियों में लगी है. आग की लपटों को जैसे ही पुलिस कर्मियों ने देखा हड़कंप मच गया. परिसर में खड़ी जब्त गाड़ियों में आग की लपटें और तेजी से फैलने लगी. तुरंत ही इसकी सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई. टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की गई. आग इतनी फैल चुकी थी टीम को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
जांच की जा रही है
इस मामले पर SDOP मोहसीन खान का कहना है कि सुबह सूचना मिली कि कोतवाली में आग लगी है. हमने फायर ब्रिगेड को सूचित कर आग और काबू पाने का प्रयास किया. जो गाड़िया वहां खड़ी थी.वह सभी पुरानी गाड़िया थी. आग कैसे लगी फिलहाल इसके पीछे के कारणों का पता किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें Mauganj Violence : ASI की मौत, तहसीलदार घायल... सियासत शुरू, PCC चीफ ने सरकार पर दागे ये गंभीर सवाल
इधर गीदम में भी आग
दंतेवाड़ा जिले के गीदम में भी आगजनी की घटना हुई है. यहां एक शिक्षक की कार को असामाजिक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया है. घटना शनिवार देर रात की है. हॉस्टलपारा में शिक्षक राकेश मिश्रा की कार खड़ी हुई थी. इसे असामाजिक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया. होंडा सीटी कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई. शिक्षक ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी है. पुलिस पूरे मामले की पतासाजी में जुट गई है.
ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ के सीएम ने ग्रामीणों के साथ खेली होली, बोले- ये आपसी मेलजोल का उत्सव है