
Amit Shah Chhattisgarh Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे (Amit Shah In Chhattisgarh) पर हैं. शनिवार 5 अप्रैल को अमित शाह बस्तर पंडुम (Bastar Pandum 2025) के समापन कार्यक्रम के लिये दंतेवाड़ा के दौरे पर रहेंगे. लेकिन उनके इस दौरे से ठीक पहले माओवादियों ने उत्पात मचाया. माओवादियों ने जियो मोबाइल टॉवर आग के हवाले कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात लगभग तीस की संख्या में माओवादी पहुंचे थे. उन्होंने एक घंटे तक मचाया उत्पात. सुबह पुलिस पहुंच कर ग्रामीणों से कर रही पूछताछ. ये घटना मोदकपाल थाना क्षेत्र के चिन्नाकवाली की है.
ऐसा है शाह का कार्यक्रम
अमित शाह छत्तीसगढ़ सरकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम 'बस्तर पंडुम' उत्सव के समापन समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद वे नक्सल विरोधी अभियानों में शामिल सुरक्षा बलों के कमांडरों से बातचीत करेंगे. अमित शाह शाम को दिल्ली रवाना होने से पहले शाम 5.20 बजे नवा रायपुर के एक होटल में नक्सल विरोधी अभियानों और अन्य विभागों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
कुछ महीने पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
लगभग 4-5 महीने पहले भी छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया था. नक्सलियों ने मोबाइल टावर में आग लगा दी था. बताया जा रहा था कि मोबाइल कंपनी का टावर कुछ दिन पहले ही शुरू हुआ था. इससे वहां रहने वाले लोगों को कनेक्टिविटी की सुविधा मिलने लगी थी, लेकिन नक्सलियों ने उसमें आग लगा दी थी. तब नक्सली सादे कपड़ों में तोयनार थाना क्षेत्र के मोरमेड़ गांव पहुंचे थे. वहां उन्होंने मोबाइल टावर के उपकरणों को जलाकर नुकसान पहुंचाया.
यह भी पढ़ें : Amit Shah in Bastar Pandum 2025: मां दंतेश्वरी दर्शन से नक्सली क्षेत्र में मुलाकात तक, ऐसा है शाह का प्लान