Jhumka Boat Club: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में झुमका बोट क्लब जोरों शोरों से तैयार किया जा रहा. ये 5 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा और नए साल पर झुमका महोत्सव (Jhumka Water Fastival 2025) में इसका उद्घाटन किया जाएगा. झुमका तट पर हाउस बोट का निर्माण हैदराबाद के कारीगर कर रहे हैं. इस बोट में 2 कमरे और एक हॉल की सुविधा होगी. इसमें एक बार में 50 से अधिक लोग बैठकर झुमका बांध के रोमांचक सफर का आनंद उठा सकेंगे.
बोट में मिलेगी ये सुविधा
झुमका को पर्यटन क्षेत्र बनाने की घोषणा सीएम विष्णुदेव साय ने की थी, जिसके बाद यहां पर्यटकों के लिए सुविधाएं जुटाने के लिए जिला प्रशासन कवायद कर रहा है.
झुमका बांध में हाउस बोट की सुविधा, बढ़ेगी पर्यटकों की संख्या
सीएम विष्णुदेव साय ने 1 फरवरी, 2024 को झुमका महोत्सव पर 5 शिकारा बोट की शुरुआत की थी, लेकिन उद्घाटन के बाद झुमका बोट क्लब से शिकारा बोट गायब हैं. पर्यटकों को इसकी सुविधा नहीं मिल रही है.
झुमका बोट क्लब में लजीज व्यंजनों का उठा सकते हैं लाभ
बोट के ऊपरी मंजिल पर ओपन रेस्टोरेंट सुविधा मिलेगी, लोग झुमका के गहरे पानी के बीच लजीज व्यंजनों का लुत्फ भी उठा सकेंगे. कोरिया जिले के झुमका को मुख्यमंत्री ने पर्यटन क्षेत्र बनाने की घोषणा है, इसी उद्देश्य के साथ हाउस बोट लाया गया है. बोट दिन में 3 बार झुमका का सैर कराएगी. बोट का ढांचा हैदराबाद से आया है जिसे कारीगर असेंबल कर रहे हैं. इसके अलावा कुछ अन्य निर्माण होने हैं जिसे 5 महीने में तैयार किया जाएगा.
ये भी पढ़े: अजब MP में गजब की पदोन्नति! रोक के बावजूद रिटायरमेंट के दिन बना दिया पशुपालन विभाग का संचालक