Jashpur Kotwali TI Suspend News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में थाना प्रभारी को रेप के एक मामले की एफआईआर दर्ज करने में देर करना बहुत ही भारी पड़ गया. इस मामले में लापरवाही करने पर एसएसपी ने कोतवाली टीआई आशीष तिवारी के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए सस्पेंड कर दिया है. इस संबंध में जिले के एसएसपी शशिमोहन सिंह ने शनिवार को निलंबन आदेश जारी किया.
निलंबन आदेश के अनुसार, थाना प्रभारी आशीष तिवारी द्वारा पीड़ित छात्रा की शिकायत पर अपराध कायम करने में अनावश्यक विलंब किया गया. जिसके चलते आरोपी शिक्षक मौके से फरार हो गया. मामले में मीडिया और सोशल मीडिया में उछलने के बाद पुलिस प्रशासन ने यह कार्रवाई की है.
टीचर की बिगड़ गई थी नीयत
जानकारी के अनुसार छात्रावास में रहकर 10वीं की पढ़ाई कर रही आदिवासी छात्रा से आरोपी शिक्षक गिरधारी यादव जबरन घरेलू काम करवाता था. बाद में उसकी नीयत बिगड़ी और उसने छात्रा के साथ रेप करना शुरू कर दिया. पीड़िता किसी तरह वहां से निकलकर सीडब्ल्यूसी संस्था पहुंची और पूरी घटना की जानकारी दी. इसके बाद शुक्रवार शाम आरोपी शिक्षक गिरधारी यादव के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया, लेकिन शिकायत दर्ज करने में हुई देरी का लाभ उठाकर आरोपी फरार हो गया.
पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे थे सवाल
मामला सामने आते ही पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे. आरोप है कि कोतवाली पुलिस ने छात्रा की शिकायत मिलने के बावजूद तत्परता नहीं दिखाई, जिसके चलते आरोपी गिरफ्तारी से बच निकला. बढ़ते दबाव और मामले के तूल पकड़ने पर एसएसपी शशिमोहन सिंह ने तत्काल प्रभाव से टीआई आशीष तिवारी को निलंबित कर दिया. फिलहाल आरोपी शिक्षक की तलाश जारी है और पुलिस टीमों को उसकी गिरफ्तारी के लिए लगाया गया है. पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मामले की हर स्तर पर गंभीरता से जांच की जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें मां के बंद कमरे का बेटे ने दरवाजा खोला तो नजारा देख उड़े होश, खून से लथपथ पड़ा मिला शव, पुलिस जांच में जुटी