
Jashpur Jamboree 2025: छत्तीसगढ़ का खूबसूरत पहाड़ी जिला जशपुर एक बार फिर देशभर की नजरों का केंद्र बनने वाला है. यहां 6 से 9 नवंबर 2025 तक आयोजित होने जा रहा है ‘जशपुर जम्बूरी 2025', जो सिर्फ एक टूरिज्म इवेंट नहीं बल्कि प्रकृति, जनजातीय संस्कृति और आधुनिक रोमांच का ज़िंदा उत्सव होगा. इस आयोजन को छत्तीसगढ़ के पर्यटन मानचित्र पर एक नई पहचान देने की तैयारी पूरी हो चुकी है.
प्रकृति की गोद में चार दिन का उत्सव
पहाड़ियों, झरनों और घने जंगलों से घिरा जशपुर पहले से ही प्रकृति प्रेमियों का पसंदीदा ठिकाना है. यह चार दिन पर्यटकों के लिए सिर्फ यात्रा नहीं, बल्कि अनुभवों की ऐसी यात्रा होंगे जिन्हें भुला पाना आसान नहीं होगा। जहां हर ओर उमंग, रंग और नई ऊर्जा महसूस होगी.
हॉट एयर बलून और पैरामोटरिंग
इस साल के फेस्टिवल का सबसे बड़ा आकर्षण रहेगा हॉट एयर बलून और पैरामोटरिंग शो, जिसमें प्रतिभागी मधेश्वर पहाड़ियों के ऊपर से उड़ान भरते हुए पूरे जशपुर को नई ऊँचाई से देख सकेंगे. बादलों के करीब और धरती से दूर, यह अनुभव पूरी जिंदगी याद रहेगा.
कयाकिंग, एटीवी और मोटर बोटिंग
जो लोग एडवेंचर के लिए जीते हैं, उनके लिए भी यहां इंतज़ाम कमाल का है. तेज बहाव वाले झरनों में कयाकिंग, जंगलों के बीच ATV ऑफ-रोड राइड, और झीलों में मोटर बोटिंग। हर एक्टिविटी एड्रेनालिन बढ़ाने के लिए काफी होगी.
जंगल में फॉरेस्ट ट्रेकिंग का अनुभव
प्रकृति से जुड़े लोगों के लिए विशेष फॉरेस्ट ट्रेकिंग ट्रेल्स तैयार की गई हैं. पक्षियों की आवाज़ों के बीच, मिट्टी की खुशबू में चलते हुए यह ट्रेकिंग सिर्फ रोमांच नहीं, बल्कि जशपुर की समृद्ध जैव विविधता से जुड़ने का अनुभव बनेगी.
खुले आसमान तले स्टार गेज़िंग की जादुई रातें
रात के समय स्टार गेज़िंग सेशन्स आयोजित किए जाएंगे, जहां निर्मल आसमान में तारों और नक्षत्रों को नंगी आंखों से देखना हर किसी को विस्मय से भर देगा. यह उन पलों में से होगा, जिन्हें लोग अपने कैमरे से नहीं, दिल में कैद करना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें- बिलासपुर में खुलेआम गुंडागर्दी: रिवर व्यू रोड पर फिल्मी स्टाइल में मारपीट, युवकों को उठा-उठाकर पटका, Video वायरल
लोक संस्कृति, संगीत और बोनफायर से सजेगी हर शाम
हर शाम बोनफायर के आसपास जनजातीय लोकनृत्य, पारंपरिक संगीत और कहानियों की गर्माहट भरी महफ़िलें होंगी. यह सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि जशपुर की आत्मा से जुड़ने का अवसर होगा.
स्थानीय स्वाद और जनजातीय हस्तशिल्प का आकर्षण
फेस्टिवल में स्थानीय व्यंजनों के फूड स्टॉल, आदिवासी कला, हस्तशिल्प प्रदर्शनी और परंपरागत वस्त्र भी बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे, ताकि पर्यटक जशपुर की मिट्टी का स्वाद सिर्फ देखें नहीं, महसूस भी करें.
राष्ट्रीय पहचान की ओर बढ़ता जशपुर
इस आयोजन में देशभर से ट्रैवल ब्लॉगर, कंटेंट क्रिएटर, फोटोग्राफर और एडवेंचर एक्सपर्ट भी शामिल होंगे, जिसकी वजह से जशपुर की पहचान अंतरराष्ट्रीय डिजिटल प्लेटफॉर्म तक मजबूती से पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें- मातम में बदलीं त्योहार की खुशियां; नदी में डूबने से सगे भाइयों सहित तीन की मौत, मशक्कत के बाद मिले शव
यह सिर्फ आयोजन नहीं, एक गर्व का अवसर- मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि ‘जशपुर जम्बूरी' छत्तीसगढ़ को एडवेंचर टूरिज्म हब बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है. यह सिर्फ पर्यटन नहीं, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार, आत्मनिर्भरता और सांस्कृतिक गर्व का भी उत्सव है.