
Jashpur Crime News: छत्तीसगढ़ के जशपुर (Jashpur) जिले से 2 दिन पहले एक सनसनीखेज खबर सामने आई थी, जहां एक नई नवेली दुल्हन पर चाकू से हमला कर आरोपी युवक फरार हो गया था. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. दरअसल जशपुर के कोतबा चौकी क्षेत्र में 30 अप्रैल की रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटी. जहां एक नवविवाहित दुल्हन पर उसी के गांव के रहने वाले नूतन सिदार ने चाकू से हमला कर दिया था.
कब और कैसे हुई घटना?
यह घटना तब हुई, जब दुल्हन शादी के बाद अपने ससुराल पहुंची थी और रात में अपनी बहन और ननद के साथ सो रही थी. तभी रात करीब 1 बजे आरोपी नूतन सिदार बिना बताए कमरे में घुसा और सोती हुई दुल्हन के दोनों हाथों पर चाकू से वार कर दिया. दुल्हन के चिल्लाने पर आरोपी युवक ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया.
पुलिस ने क्या कहा?
पीड़िता ने आरोपी को पहचान लिया, जिसके आधार पर पीड़िता के परिजनों ने मामले की शिकायत कोतबा चौकी में की. इस मामले में एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि मामला अत्यंत संवेदनशील था. इसीलिए उन्होंने तत्काल एक विशेष टीम गठित की और टेक्निकल सहायता व मुखबिरी तंत्र के जरिए आरोपी को रायगढ़ से गिरफ्तार किया.
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हमले में इस्तेमाल चाकू और मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है. आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 115, 351(2), 331(6), और 118(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है. अपराध स्वीकार करने और पर्याप्त सबूत मिलने के बाद नूतन सिदार को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें : Char Dham Yatra 2025: केदारनाथ में श्रद्धालुओं ने बना दिया रिकॉर्ड, जानिए कैसे हुई यात्रा की शुरुआत
यह भी पढ़ें : KKR vs RR: कोलकाता vs राजस्थान, फिरकी चलेगी या दिखेंगी बाउंड्री! जानिए पिच रिपोर्ट से Live मैच तक के आंकड़े
यह भी पढ़ें : Jabalpur: पहलगाम हमले के बाद जबलपुर में युवक ने चौंकाया! इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म अपनाया, अब ये होगा नाम
यह भी पढ़ें : Balaghat Tiger Attack: खेत में बाघ ने किया किसान का शिकार! शरीर का आधा हिस्सा गायब