विज्ञापन

कांग्रेस के दिग्गजों को ग्रुप से किया बाहर, जशपुर में पार्टी के नेताओं की अंदरुनी कलह आई सामने 

CG Political News: पार्टी के सूत्रों का कहना है कि जिला संगठन में अचानक किसी कारणवश हुए आपसी मतभेद के कारण यह बड़ा निर्णय लिया गया है.

कांग्रेस के दिग्गजों को ग्रुप से किया बाहर, जशपुर में पार्टी के नेताओं की अंदरुनी कलह आई सामने 

Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में कांग्रेस में अंदुरुनी खींचतान सामने आ गई है. कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोज सागर यादव ने कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक पार्टी जिला कांग्रेस ग्रुप से पूर्व जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल और वरिष्ठ दिग्गज कांग्रेस नेता मुरारी लाल अग्रवाल को व्हाट्सएप ग्रुप से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. जिसके बाद कांग्रेस पार्टी में अंतर्कलह खुलकर देखा जा सकता है.

हालांकि अभी इन दोनों दिग्गज नेताओं को ग्रुप से क्यों हटाया गया है, यह बात सामने नहीं आई है. जिलाध्यक्ष सागर यादव ने शनिवार की देर रात आपातकालीन बैठक बुलाकर बड़ा निर्णय लिया.

बैठक के बाद उन्होंने संगठन के वॉट्सएप ग्रुप से कांग्रेस के दो बड़े नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. जिलाध्यक्ष मनोज सागर यादव ने कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल एवं वरिष्ठ नेता मुरारीलाल अग्रवाल को पार्टी के आधिकारिक वॉट्सएप ग्रुप से निकाल दिया है. इस कदम के बाद जिले में कांग्रेस की गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है.

पार्टी के सूत्रों का कहना है कि जिला संगठन में अचानक किसी कारणवश हुए आपसी मतभेद के कारण यह बड़ा निर्णय लिया गया है. वर्तमान जिलाध्यक्ष मनोज सागर यादव का मानना है कि संगठन अनुशासनहीनता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा. पार्टी सर्वोपरि होती है. 

किया था पुतला दहन

सूत्रों की मानें तो बीते दिनों पूर्व जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल औऱ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुरारी लाल अग्रवाल ने अपने ही पार्टी के नगर पंचायत अध्यक्ष विनयशील का पुतला दहन किया था.  हालांकि यह पुतला दहन समाजिक रूप से कथित टिप्पणी के विरोध में था. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री के अन्य कार्यक्रम में शामिल होने पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए ग्रुप से बाहर किया है. इस दौरान दो वरिष्ठ नेताओं को ग्रुप से हटाने के फैसले के बाद जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. अब देखना यह होगा कि आने वाले समय में यह लिया गया निर्णय कांग्रेस पार्टी के लिए कितना फायदेमंद होगा.

ये भी पढे़ं Raipur: न्यूड पार्टी के संदिग्ध आयोजक पुलिस हिरासत में, कड़ाई से हो रही है पूछताछ

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close