
Nude Party Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में न्यूड पार्टी के संदिग्ध आयोजकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. उनसे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है. माना जा रहा है कि इस मामले में कुछ खुलासे हो सकते हैं.
40 हजार रुपये थी एंट्री फीस
दरअसल रायपुर में न्यूड पार्टी आयोजन को लेकर पोस्टर्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. 21 सितंबर को पार्टी का आयोजन शाम 4 बजे से देर रात तक होने का समय लिखा है. बताया जा रहा है कि न्यूड पार्टी के लिए चालीस हज़ार रुपए एंट्री फीस थी, इसमें रात में रूम में रुकने की भी व्यवस्था थी. सोशल मीडिया पर ये पोस्टर वायरल होते ही राजनीति शुरू हो गई. रायपुर पुलिस भी हरकत में आई.
ये भी पढ़ें रायपुर में ‘न्यूड पार्टी' का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल, कांग्रेस ने BJP सरकार पर साधा निशाना
इन लोगों को लिया है हिरासत में
शनिवार को दिनभर चले सियासी बयानों के बाद हरकत में आई रायपुर पुलिस ने संदिग्ध आयोजकों को हिरासत में लिया. हाइपर क्लब के मैनेजर जेम्स बैक, संतोष जेवानी, अजय महापात्र, एसएस गुप्ता, टीनू सिंह और देवेंद्र पर अपरिचित ग्रुप चलाने का संदेह है. पुलिस इनसे कड़ाई से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें Nude Party: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इस तारीख को होगी न्यूड पार्टी, राज्य की सियासत में आया भूचाल