
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के सोनक्यारी गांव से गुजरने वाली जशपुर-सन्ना मार्ग पर आए दिन हो रहे जलभराव की समस्या से परेशान होकर छात्रों ने जलभराव वाले स्थान पर धान रोपाई कर अनोखे अंदाज में शासन-प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया है. दरअसल, हर्रापाठ से सोनक्यारी तक करीब 11 किलोमीटर कच्ची सड़क है और जशपुर-सन्ना मार्ग से जोड़ने का कार्य दशक बाद भी अधूरा है.

जलभराव वाले स्थान पर धान रोपाई कर शासन-प्रशासन का विरोध जताया है.
बारिश के बाद कच्ची सड़क कीचड़ के दलदल में तब्दील हो गई है और सड़क के इस स्थान पर दर्जनों गड्ढे बने हुए हैं. वहीं बारिश होते ही गड्ढों में पानी भर जाता है. जिससे लोगों को मुख्य मार्ग से निकलना मुश्किल हो जाता है. इतना ही नहीं ग्रामीण व राहगीर इस सड़क पर बने गड्ढों में उलझकर गिर जाते हैं और वाहन भी फंस जाते हैं.

स्कूल जाने वाला पथ बदहाल, छात्रों को हो रही परेशानी
बदहाल रास्ते से छात्रों को स्कूल जाने में हो रही परेशानी
जब से बारिश शुरू हुई है तब से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोनक्यारी तक जाने वाला रास्ता बदहाल है. लगातार हो रही बारिश के चलते यह रास्ता कीचड़नुमा हो गया है. कई जगहों पर जलजमाव भी हो गया है. इसके चलते स्कूल तक पहुंचने वाले रास्ते में कीचड़ व गंदगी से छात्र-छात्राओं काे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर कीचड़ होने की वजह से स्कूल आने जाने वाले बच्चे कीचड़ में फिसल कर गिर जाते हैं. इससे आए दिन बच्चों की उपस्थिति में भी कमी हो रही है. इसके बाद भी शासन-प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
कीचड़ से परेशान छात्रों ने धान रोपाई कर विरोध जताया
वहीं कीचड़ से परेशान ग्रामीणों और छात्रों ने जलभराव वाले स्थान पर धान रोपाई कर अनोखे अंदाज में शासन-प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया है. हालांकि इस दौरान भाजपा नेता राजकपूर भगत भी मौजूद रहे. भाजपा नेता राजकपूर भगत ने कहा कि सड़क का निर्माण नहीं हुआ तो वो आगे चलकर बड़ा आंदोलन करेंगे.