Chhattisgarh News: छत्तीगसढ़ के बस्तर में गैर कानूनी तरीके से थाना क्षेत्र की सीमा पार करने के लिए भ्रष्टाचार का वैलीड स्टीकर खुद पुलिस वाले ही देकर अवैध रूप से वसूली कर रहे हैं. गैर कानूनी तरीके से वाहनों को पार करवाने का ये खेल बस्तर के परपा थाना क्षेत्र की सरहद पर जमकर खेला जा रहा है. अवैध उगाही करते दो पुलिस जवानों का वीडियो वायरल हो रहा है. इसके बाद उन पर कार्रवाई के संकेत भी एसपी ने दिए हैं.
इतनी है कीमत
दरअसल गीदम-जगदलपुर नेशनल हाईवे 63 पर सड़क किनारे बस्तर जिले की परपा थाने की पुलिस महज 300 रुपये में आपको थाना क्षेत्र की सरहद को ओवर-लोड और बिना दस्तावेजों के गैर कानूनी ढंग से पार करने की छूट दे देगी. जिसके लिए परपा थाने में वाहनों में गड़बड़ी करने की छूट देने के लिए एक वैलिड स्टीकर बना रखा है. जिसकी कीमत थाने ने 300 रुपये तय कर रखी है. इसका भुगतान कर मालवाहक गाड़ियां महीनेभर आसानी से जगदलपुर शहर में बिना दस्तावेज और ओवरलोड सामानों को भरकर घूम सकती हैं. इस छूट से जुड़ा पुलिस महकमे का एक वीडियो सामने आया है.
बोलेरो के अंदर पुलिस की यूनिफॉर्म में बैठा हुआ सिपाही इंट्री के नाम पर नवंबर 24 लिखा भ्रष्टाचार का एक स्टिगर दे रहा है. बदले में अवैध तरीके से 500 रुपये लेता हुआ नजर आ रहा है. भ्रष्टाचार के इस खेल में सिपाही ईमानदारी से 200 रुपये भी वापस करता नजर आ रहा है. दरअसल यह खेल लंबे समय से चल रहा है. मालवाहक गाड़ियों से ओवर लोडिंग, दस्तावेजों में गड़बड़ी के नाम पर पुलिस और ट्रैफिक विभाग उगाही कर रही है.
ये भी पढ़ें
हजारों छोटे- बड़े वाहन शहर पहुंचते है
व्यापारिक हब जगदलपुर में रोजाना हजारों वाहन परपा थाने की सरहद को पार कर शहर के अंदर दाखिल होते हैं. व्यापारिक दृष्टिकोण से जगदलपुर पूरे संभाग का मुख्य सेंटर पॉइंट है. जहां रोजाना हजारों गाड़ियां सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, यहां तक कि दीगर प्रदेश उड़ीसा से व्यापार करने के लिए शहर के अंदर दाखिल होती हैं. इनमें से जो भी मालवाहक वाहन परपा के इस थानाक्षेत्र से गुजरता है, उसे 300 रुपये बतौर इंट्री के नाम से अवैध रूप से देने पड़ते हैं.
बस्तर संभाग वैसे भी नक्सलग्रस्त जिलों में शुमार होता है. जहां अंदुरुनी क्षेत्रों में नक्सलियों के खिलाफ यही पुलिस के जवान लोहा लेकर उन्हें बैकफुट में धकेलने का काम कर रहे हैं. वहीं शहरी पुलिसिंग में दुर्घटनाओं और अपराध को बढ़ाने के लिए भ्रष्टाचार का वैलिड स्टीकर इस तरह से तैयार किया जा रहा है. पुलिस विभाग के ही सूत्रों ने बताया कि सिपाही अपने दरोगा के आदेश पर ही इस तरह का स्टीगर वाहन चालकों से अवैध वसूली के लिए लेकर बैठे हैं.
ये भी पढ़ें CG By Election: सांसद बृजमोहन अग्रवाल के बाद सुनील पर भाजपा का भरोसा, आइए जानते हैं इनके बारे में
एसपी बोले-कार्रवाई होगी
इस संबंध में बस्तर के एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने बताया कि इससे संबंधित वीडियो मिला है. इन दोनों के निलंबन की कार्रवाई की जा रही है.उन्होंने आमजनों से अपील की है कि भी इस तरह से अवैध तरीके से कोई वसूली करता है तो सीधे मुझे फोन पर कर शिकायत कर सकते हैं.अवैध वसूली करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें MP-CG By Election: कौन किस पर भारी, विजयपुर और बुधनी में बदेलगा इतिहास, रायपुर दक्षिण में अब किसकी बारी?