विज्ञापन

Ishika Bachao Campaign: बेटी इशिका की दुर्लभ बीमारी के इलाज में कंगाल हो गए मां-बाप, अब लगा रहे सरकार से गुहार

Save Ishika:जन्म के समय से दुर्लभ बीमारी जूझ रही एक वर्षीय मासूम इशिका के इलाज के लिए करीब 7 लाख का खर्च आएगा. इशिका के मां-बाप यह भार उठाने में असमर्थ हैं, इसलिए सरकार से मदद की गुहार लगाई है. मां-बाप बताते हैं कि बेटी के इलाज में वो अपनी जमा-पूंजी खर्च कर चुके हैं. 

Ishika Bachao Campaign: बेटी इशिका की दुर्लभ बीमारी के इलाज में कंगाल हो गए मां-बाप, अब लगा रहे सरकार से गुहार
Ishika Bachao Campaign, suffering with rarest disease

Lack of Alimentary Canal: बालोद जिले में बिना आहार नली के पैदा हुई एक वर्षीय मासूम इलाज के पैसे नहीं होने के चलते जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है. दुर्लभ बीमारी के इलाज में माता-पिता दिवालिया हो गए हैं. जमा-पूंजी गंवाने के बाद अब मां-बाप सरकार से इलाज के लिए मदद की गुहार लगा रहे हैं.

जन्म के समय से दुर्लभ बीमारी से जूझ रही एक वर्षीय मासूम इशिका के इलाज के लिए करीब 7 लाख का खर्च आएगा. इशिका के मां-बाप यह भार उठाने में असमर्थ हैं, इसलिए सरकार से मदद की गुहार लगाई है. मां-बाप बताते हैं कि बेटी के इलाज में वो अपनी जमा-पूंजी खर्च कर चुके हैं. 

ये भी पढ़ें-कैलकुलेटर से भी तेज है माही देवांगन की उंगलियां, इंटरनेशनल एबाकस ओलंपियाड में जीता गोल्ड मेडल

इशिका साहू के शरीर में जन्म से आहार नली नहीं

कजराबांधा गांव की मासूम इशिका साहू के शरीर में जन्म से आहार नली नहीं है. उसे आहार एक पाइप के मदद से दिया जाता है. डॉक्टर के अनुसार, गंभीर बीमारी से जूझ रही इशिका के इलाज में करीब 7 लाख रुपये का खर्च आएगा. उसके माता-पिता के पास अब इतने पैसे नहीं बचे हैं कि वो उसका इलाज करा सकें. इसलिए अब कलेक्ट्रेट के पास पहुंचे हैं, ताकि सरकार से मदद मिल सके.

बेटी का इलाज खर्च पाने की उम्मीद में कलेक्ट्रेट पहुंचे मां-बाप

रिपोर्ट के अनुसार, गोद में मासूम बच्ची को लिए बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट मां-बाप बेटी का इलाज खर्च पाने की उम्मीद में पहुंचे और शासन-प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. कजराबांधा गांव निवासी ईश्वर साहू और लीला साहू बताते हैं कि वो बेटी के इलाज पर अब तक लगभग 15 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं, लेकिन इशिका पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ें- Shopkeeper Ate Customer Finger: नमकीन खरीदकर लौटाना ग्राहक को पड़ा महंगा, इतना नाराज हुआ दुकानदार कि चबा गया उसकी उंगली

जन्म से इशिका साहू के शरीर में आहार नली नहीं है, पाइप के मदद से उसे आहार दिया जाता है. डॉक्टर कहते हैं कि गंभीर बीमारी से जूझ रही इशिका के इलाज में करीब 7 लाख रुपये का खर्च आएगा. माता-पिता इलाज का खर्च नहीं उठा सकते हैं, इसलिए अब सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

ये भी पढें-Minor Brother Killed: जंगल में पत्थर के नीचे दबे मिले लापता दो नाबालिग भाइयों के शव, गला रेतकर हत्या के बाद फेंकी गई थी लाश

इशिका के इलाज के लिए करीब 7 लाख रुपये की जरूरत 

डाक्टरों का कहना है कि दुर्लभ बीमारी से जूझ रही इशिका के इलाज का खर्च करीब 7 लाख रुपये आएगा. पीड़ित मां-बाप का कहना है कि बेटी की इलाज का खर्च पर अब परिवार के सामर्थ्य से बाहर है. ऐसे में परिवार को अब बेटी के इलाज के खर्च के लिए सरकारी मदद की उम्मीद है.

अब सिर्फ सरकार से उम्मीद

गौरतलब है किसी भी माता-पिता के लिए सबसे कठिन वक्त होता है, जब उसकी संतान की जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा हो, और वे चाहकर भी कुछ न कर पाएं. इशिका का इलाज पैसों के अभाव में रुक गया है, जिसे मां-बाप हलकान है. मां-बाप की उम्मीद अब सिर्फ सरकार पर टिकी है.

ये भी पढ़ें-Big Verdict: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, परिवहन विभाग से बर्खास्त 45 आरक्षकों को फिर किया बहाल, सीनियर्टी भी पुरानी देनी होंगी 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close