CG News In Hindi : सड़क दुर्घटनाओं को लेकर बलौदा बाजार-भाटापारा पुलिस विभाग के आंकड़े सवालों के घेरे में हैं. विभाग के प्रचार बोर्ड और उनके आधिकारिक आंकड़ों में भारी विरोधाभास सामने आया है. यह गड़बड़ी न केवल विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाती है. बलौदा बाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को लेकर जारी किए गए आंकड़े और शहर में यातायात पुलिस द्वारा लगाए गए बोर्डों की जानकारी आपस में मेल नहीं खा रही है. हालांकि, जब इस मामले पर विभाग से बात की गई, तो विभाग के अधिकारी सफाई देते हुए इसे लिपिकीय त्रुटि करार देते हुए जांच की बात कही है.
कागजी खानापूर्ति बनकर रह गई
इस विरोधाभास ने विभाग की विश्वसनीयता को कटघरे में खड़ा कर दिया. सवाल यह उठता है कि क्या विभाग अपनी कार्रवाई और आंकड़ों को लेकर गंभीर है, या फिर यह मात्र कागजी खानापूर्ति बनकर रह गई? आंकड़ों में यह गड़बड़ी न केवल जनता को गुमराह करती है, बल्कि यातायात सुरक्षा के प्रति विभाग की उदासीनता को भी दर्शाती है. आंकड़ों का यह खेल विभाग की लापरवाही और अनियमितताओं को उजागर करता है.
जानें क्या बोले- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
इस संबंध में जिला पुलिस के यातायात विभाग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने कहा इस मामले में जानकारी नहीं है.साथ ही कहा कि यह लिपिकीय त्रुटि हो सकती है, मैं इसकी जानकारी लेता हूं.
बोर्ड के दावे और सच्चाई
विभागीय बोर्ड का दावा माने, तो 5 वर्षों में 541 दुर्घटनाएं, 287 मौतें और 449 घायल हुए हैं. पुलिस का आधिकारिक आंकड़ा 2024 का 25 दिसंबर को जारी किया गया. इसके मुताबिक जिले में 618 दुर्घटनाएं, 270 मौतें, 447 घायल हुए हैं. दुर्घटना से संबंधित आंकड़ों की बात करें तो 2023 में 541 दुर्घटनाएं, 287 मौतें और 449 घायल हुए थे.
ये भी पढ़ें- अब एमपी में पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम का पेपर हुआ लीक, जेयू और कार्यपरिषद सदस्य आए सामने-सामने
दावा : कार्रवाई से मौत के आंकड़ों में आई कमी
पुलिस विभाग की तरफ से दावा किया जा रहा है कि नशेड़ी वाहन चालकों के ऊपर हुई सख्त कार्रवाई के कारण मौत के आंकड़ों में कमी आई है. आंकड़ों की तुलना 2023 से किया जा रहा है, जबकि दुर्घटनाओं की आंकड़ों की बात करें, तो 2023 के तुलना में दुर्घटनाओं की संख्या 2024 में ज्यादा है. वहीं, कार्रवाई भी की बात करें, तो पुलिस की तरफ से 875 नशेड़ी वाहन चालकों पर कार्रवाई का 90 लाख रुप की वसूली कोर्ट के माध्यम से की गई. 292 वाहन चालकों पर ओवर स्पीड पर कार्रवाई की गई. खतरनाक ढंग से गाड़ी चलाने वाले 190 वाहन चालकों और 75 नाबालिग वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई.
ये भी पढ़ें- खूंखार कुत्तों के झुंड ने युवती पर अटैक कर ऐसे गिराया, खौफनाक वीडियो देख सहम जाएगा आपका दिल