IPS Ankita Sharma: भारतीय पुलिस सेवा की सबसे काबिल पुलिस अफसरों में एक आईपीएस अंकिता शर्मा फिर सुर्खियों में हैं. छत्तीसगढ़ पुलिस में अंकिता शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. इन्हें राजनांदगांव जैसे बड़े जिले में पुलिस अधीक्षक (SP) पद पर लगाया गया है.
यह भी पढ़ें- IPS Transfer Chhattisgarh: अंकिता शर्मा बनीं राजनांदगांव की नई SP, प्रफुल्ल ठाकुर संभालेंगे सक्ती की कमान
दरअसल, छत्तीसगढ़ सरकार ने 24 अक्टूबर 2025 को भारतीय पुलिस सेवा के सात अधिकारियों के तबादले किए हैं. इनमें अंकिता शर्मा को सक्ति जिले से राजनांदगांव में भेजा गया है. अंकिता शर्मा अपने होम कैडर छत्तीसगढ़ की 2018 बैच की आईपीएस हैं.

IPS Ankita Sharma, SP Rajnandgaon, Chhattisgarh IPS Transfer 2025, UPSC Rank 203, Lady Singham
Photo Credit: instagram.com/ankitasharmaips25
यह भी पढ़ें- Vinod Sonakia SDM: 53 की उम्र में Usain Bolt जैसी रफ्तार, किस बेइज्जती ने बनाया ‘फ्लाइंग अफसर'?
आईपीएस अंकिता शर्मा को छत्तीसगढ़ की पहली महिला आईपीएस होने का गौरव हासिल है. वे नक्सल प्रभावित इलाके बस्तर में विशेष ऑपरेशन की कमान संभाल चुकी हैं. इन्हें सट्टा व्यापार से जुड़े अपराधियों के बीच अपनी सख्त छवि के लिए जाना जाता है.
IPS Ankita Sharma Biography: अंकिता शर्मा का जीवन परिचय
अंकिता शर्मा का जन्म 25 जून 1990 को छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के गांव सिकोसा में हुआ. इनके पिता का नाम राकेश शर्मा और मां का नाम सविता शर्मा है. एक इंटरव्यू में अंकिता शर्मा ने कहा था कि बचपन में उनकी हाइट कम थी, जिसे लेकर वे अक्सर चिंतित रहती थीं. इसलिए कक्षा नौवीं और दसवीं की पढ़ाई के दौरान वे घर के दरवाजे पर इस उम्मीद से लटका करती थीं कि हाइट बढ़ जाए, और हुआ भी यही. आज अंकिता शर्मा की हाइट 5 फीट 10 इंच है.

IPS Ankita Sharma, SP Rajnandgaon, Chhattisgarh IPS Transfer 2025, UPSC Rank 203, Lady Singham
Photo Credit: instagram.com/ankitasharmaips25
यह भी पढ़ें- Rohini Ghavari ने चंद्रशेखर आजाद को एक्सपोज करने का काउंटडाउन किया शुरू, 1 करोड़ का इनाम भी रखा
अंकिता शर्मा का पसंदीदा फूड
अंकिता शर्मा की खूबसूरती का राज
साल 2025 में 35 साल की हो चुकीं अंकिता शर्मा भारतीय पुलिस सेवा की सबसे खूबसूरत आईपीएस अधिकारियों में से हैं. हालांकि, अंकिता शर्मा मानती हैं कि इंसान तन की बजाय मन से खूबसूरत होना चाहिए. योग, प्राणायाम और शारीरिक कसरत को अंकिता शर्मा अपने मन की खूबसूरती का राज मानती हैं. साथ ही वे अपनी डाइट पर भी खास ध्यान रखती हैं.

IPS Ankita Sharma, SP Rajnandgaon, Chhattisgarh IPS Transfer 2025, UPSC Rank 203, Lady Singham
Photo Credit: instagram.com/ankitasharmaips25
Ankita Sharma UPSC Rank AIR-203: आईपीएस अंकिता शर्मा रैंक
अंकिता शर्मा को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा में तीसरे प्रयास में कामयाबी मिली. पहले प्रयास में वे मुख्य परीक्षा तक पहुंचीं, मगर इंटरव्यू में रह गईं. दूसरे प्रयास में वे UPSC की प्री परीक्षा भी नहीं निकाल सकीं. तीसरे प्रयास में UPSC 2018 में ऑल इंडिया स्तर पर 203वीं रैंक हासिल कर होम कैडर छत्तीसगढ़ में आईपीएस बनीं.

IPS Ankita Sharma, SP Rajnandgaon, Chhattisgarh IPS Transfer 2025, UPSC Rank 203, Lady Singham
Photo Credit: instagram.com/ankitasharmaips25
अंकिता शर्मा का सर्विस रिकॉर्ड
यूपीएससी पास करने के बाद अंकिता शर्मा ने बतौर आईपीएस छत्तीसगढ़ पुलिस ज्वाइन की. इनकी पहली पोस्टिंग घाटापारा में मिली, जो सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग के दौरान फील्ड ट्रेनिंग पोस्टिंग थी. अंकिता शर्मा रायपुर आजाद चौक में सीएसपी भी रहीं. मई 2022 में अंकिता शर्मा को पहली बार खैरागढ़ की पुलिस अधीक्षक पद की जिम्मेदारी दी गई. वे खैरागढ़ की पहली महिला एसपी थीं. बस्तर में नक्सली ऑपरेशन इंचार्ज रहीं और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई व सक्ती जिले में एसपी पद संभाल चुकी हैं. अब अंकिता शर्मा को राजनांदगांव जिले की एसपी बनाया गया है.

IPS Ankita Sharma, SP Rajnandgaon, Chhattisgarh IPS Transfer 2025, UPSC Rank 203, Lady Singham
Photo Credit: instagram.com/ankitasharmaips25
IPS Transfer Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ आईपीएस के तबादले
- मोहित गर्ग (IPS 2013)– पुलिस अधीक्षक, राजनांदगांव से सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर
- चन्द्रमोहन सिंह (IPS 2014)– पुलिस अधीक्षक, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर से निदेशक, प्रशिक्षण संचालन, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएँ, नगर सेना एवं नागरिक सुरक्षा मुख्यालय, रायपुर
- सुश्री अंकिता शर्मा (IPS 2018)– पुलिस अधीक्षक, सक्ती से SP राजनांदगांव
- यदुवली अक्षय कुमार (IPS 2018)– पुलिस अधीक्षक, कोण्डागांव से सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर
- रतना सिंह (IPS 2019)– सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर से पुलिस अधीक्षक, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर
- प्रफुल्ल ठाकुर (IPS 2015)– एसपी कोण्डागांव से पुलिस अधीक्षक, सक्ती
- पंकज चन्द्रा (IPS)– सेनानी, 4वीं वाहिनी, छ.स.बल, माना रायपुर से सेनानी, 13वीं वाहिनी, सशस्त्र बल, बांगो, कोरबा
यह भी पढ़ें- Success Story: 21 साल के लड़के को US से मिला 76 लाख का जॉब ऑफर, रोजाना की सैलरी 21 हजार रुपए