विज्ञापन

Indian Railways: ट्रेन के कोच में धूल, डस्ट और जंग... अनदेखी के चलते कबाड़ हो रहा स्टेशन यार्ड में लगे ये 5 ट्रेन

Indian Railways: बैकुंठपुर-अनूपपुर-अंबिकापुर रेल सेक्शन पर कोतमा, हरद, करंजी और नगर स्टेशन यार्ड में 5 ट्रेन के कोच महीनों से खड़े कबाड़ हो रहे हैं. बंद पड़े कोच की बॉडी पर धूल जमने के साथ-साथ जंग लग गए हैं. इसके बावजूद रेलवे प्रशासन की इस ओर ध्यान नहीं जा रहा है.

Indian Railways: ट्रेन के कोच में धूल, डस्ट और जंग... अनदेखी के चलते कबाड़ हो रहा स्टेशन यार्ड में लगे ये 5 ट्रेन

Train Coach: बैकुंठपुर-अनूपपुर-अंबिकापुर (Baikunthpur-Anuppur-Ambikapur) रेल सेक्शन के कोतमा, हरद, करंजी और नगर स्टेशन यार्ड में 5 ट्रेनों के कोच महीनों से खड़े कबाड़ हो रहे हैं. बंद पड़े कोच की बॉडी पर धूल जमने के साथ-साथ जंग लग गए हैं. इसके बावजूद रेलवे प्रशासन की इस ओर ध्यान नहीं जा रहा है. यार्ड में खड़ी ट्रेनों के नेम प्लेट निकाल लिए गए हैं, ऐसे में यह कौन सी ट्रेन है, इसकी भी जानकारी लोगों को नहीं मिल पा रही है. इस मामले में रेलवे पीआरओ का कहना है कि यार्ड में एक्सट्रा और मेंटेनेंस के दिए गए कोच को खड़ा किया गया है.

Latest and Breaking News on NDTV

लगातार ट्रेनें होती है रद्द 

बता दें कि बिलासपुर जोन में कोयला लेकर जाने वाली मालगाड़ियों की संख्या बढ़ने के बाद रेलवे हर महीने कई ट्रेनों को रद्द करती आई है. ट्रेनों को बंद कर कई-कई दिनों से यार्ड में खड़ा किया जाता है. हालांकि अंबिकापुर-अनूपपुर सेक्शन पर खड़ी इन ट्रेनों को लेकर बिलासपुर रेलवे के अफसरों का कहना है कि फिलहाल जोन में ट्रेनें कैंसिल नहीं हुई हैं और यार्ड में खड़ी इन ट्रेनों का भी कैंसिल ट्रेनों से कोई लेना देना नहीं है.

बिलासपुर जोन में जगह नहीं होने के चलते खुले यार्ड में खड़े किए जा रहे ट्रेन

अफसर आगे कहते हैं कि मेनटेनेंस और एक्सट्रा कोच को यहां खड़ा करके रखा गया है, क्योंकि बिलासपुर जोन में इतनी जगह नहीं है कि सभी ट्रेनों के कोच को यहां अरेंज करके रखा जा सके. इधर, महीनों से खड़ी ट्रेनों के कोच धूल, डस्ट और जंग लगकर खराब हो रहे हैं. यार्ड में खड़ी ट्रेनों में स्लीपर के साथ ही एसी कोच भी हैं.

अनूपपुर-अंबिकापुर सेक्शन पर कोयला लेकर जाने वाली मालगाड़ियों की संख्या बढ़ी है. एसईसीएल बैकुंठपुर, विश्रामपुर क्षेत्र के साथ ही उदयपुर परसा खदान से कोयला लेकर जाने वाली मालगाड़ियां दिन रात रेल लाइन से गुजर रहीं है. कोरिया और एमसीबी जिले से दिनभर में 15 से 20 मालगाड़ियां कोयला लेकर निकलती हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

कोतमा में 2, हरद, करंजी, नगर में 1-1 ट्रेन रद्द

अनूपपुर-अंबिकापुर रेल सेक्शन पर कोतमा में 2, हरद में 1 करंजी स्टेशन यार्ड में 1 ट्रेन की पूरी कोच को खड़ा करके रखा गया है. हालांकि मामले में रेलवे कुछ और ही बता रही है, जबकि कुछ जिलेवासियों का कहना है कि कोयला लेकर जाने वाली मालगाड़ियों की संख्या बढ़ने के बाद जहां ज्यादातर ट्रेनें लेट चल रही हैं. तो वहीं कुछ ट्रेनें रद्द भी कर दी गई हैं. ऐसी चर्चा है कि वर्तमान में बिलासपुर जोन में 20 से 30 ट्रेनें काफी समय से रद्द है.

मामले में सीपीआरओ साकेत रंजन ने कहा कि एक ट्रेन के पीछे 6 एक्सट्रा रेक होती हैं. बिलासपुर में इतना बड़ा यार्ड नहीं है कि इतनी गाड़ियों को एक साथ रख सकें. मेंटेनेंस के लिए दी गई कोच को भी कोचिंग सर्विस लाइन में अरेंज करके रखा जाता है. जैसे अंबिकापुर से कोई गाड़ी शुरू होती है, तो उसे वहां रख सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि बिलासपुर जोन में फिलहाल ट्रेनें कैंसिल नहीं है.

ये भी पढ़े: Balodabazar Violence: 9 FIR, 132 गिरफ्तारी, कलेक्ट्रेट आगजनी में 2.25 करोड़ से अधिक का हुआ नुकसान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
PM मोदी इस दिन देंगे छत्तीसगढ़ को बड़ी सौगात, मंत्री श्याम बिहारी ने कहा ये होंगे लाभ
Indian Railways: ट्रेन के कोच में धूल, डस्ट और जंग... अनदेखी के चलते कबाड़ हो रहा स्टेशन यार्ड में लगे ये 5 ट्रेन
Inside story of the biggest encounter with Naxalites in Chhattisgarh in Abujhmad
Next Article
नक्सलियों की 'अबूझ राजधानी' में सबसे बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक: ग्राउंड जीरो आपको चौंका देगा
Close