latest Indian Railway News: भारतीय रेल (Indian Railway) के अंतर्गत आने वाला बिलासपुर मंडल (Bilaspur Mandal) हमेशा से चर्चा में रहा है. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर के रेलवे लोको शेड में काम करने के दौरान एक क्रेन का रस्सा टूटकर नीचे गिर गया. इस हादसे में एक अप्रेन्टिस छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे के बाद अप्रेन्टिस छात्रों और ट्रेनी टेक्नीशियनों में आक्रोश है.
रेलवे प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की
उन्होंने लोको शेड में काम बंद कर दिया. अप्रेन्टिस छात्रों और ट्रेनी टेक्नीशियनों ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था की मांग की है. उनका कहना है कि लोको शेड में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही है, जिसके चलते यह हादसा हुआ है. छात्रों ने आरोप लगाया कि शेड में काम करने के दौरान पर्याप्त सुरक्षा उपाय नहीं किए गए थे.
ये भी पढ़ें- Couple Death: खाना खाकर बेडरूम में सोने गए दंपति, सुबह मलबे में दबे मिले उनके शव, गनीमत रही कि...
आरोप- लापरवाही के कारण यह दुर्घटना घटी
छात्रों ने रेल प्रबंधन पर बड़ा आरोप लगाया है, छात्रों की मानें तो प्रबंधन की लापरवाही के कारण यह दुर्घटना घटी है. कुछ दिनों पहले ही एक हादसे में एक छात्र की मौत हुई थी. इस समय भी लापरवाही और सुरक्षा में कमी की बात सामने आई थी. बहरहाल हंगामे के बाद रेलवे प्रबंधन ने कमेटी बनाकर मामले की जांच करने की बात कही है.
ये भी पढ़ें- सीएम साय का बड़ा ऐलान, ओलंपिक खेल में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों दिया जाएगा 3 करोड़