![Bad Touch Case: नर्स ने डॉक्टर्स पर लगाए गंभीर आरोप! अफसरों ने नहीं सुनी गुहार, हाई कोर्ट ने लगा दी फटकार Bad Touch Case: नर्स ने डॉक्टर्स पर लगाए गंभीर आरोप! अफसरों ने नहीं सुनी गुहार, हाई कोर्ट ने लगा दी फटकार](https://c.ndtvimg.com/2024-11/ci3d3lj_gwalior-high-court-_625x300_11_November_24.jpg?downsize=773:435)
Bad Touch Case: ग्वालियर (Gwalior) के शासकीय जिला चिकित्सालय (Government Hospital) में एक नर्स (Nurse) के साथ डॉक्टर्स (Doctors) द्वारा आपत्तिजनक ढंग से व्यवहार करने का सनसनीखेज और शर्मनाक मामला सामने आया है. नर्स का आरोप हैं कि अस्पताल (Hospital) मे कार्यरत दो वरिष्ठ चिकित्सक उसे बातचीत में द्विअर्थीय आपत्तिजनक चुटकुले (Jokes) सुनाते हैं. उसकी समस्या ये रही कि जब उसने इस बात की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की तो बजाय डॉक्टरों पर कार्यवाही करने के उलटे उसे ही महिला नर्सिंग ऑफिसर के कार्यभार से मुक्त कर दिया. अब हाईकोर्ट (High Court) ने इस पर स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के अफसरों को कड़ी फटकार लगाई हैं. मामले की जांच यौन उत्पीड़ित कमेटी से कराने के आदेश भी दिए हैं.
क्या है मामला?
ग्वालियर के मुरार स्थित जिला अस्पताल की यह घटना है. यहां पदस्थ महिला नर्सिंग ऑफिसर के साथ यह घटना घटित हुई है. महिला ने आरोप लगाया है कि जिला अस्पताल के दो डॉक्टर उनको दोहरे अर्थ वाले, अश्लील और आपत्तिजनक जोक सुनाते हैं. यह भी आरोप है कि ड्यूटी के दौरान कई बार उनके साथ वे गलत इरादे से बैड टच करते हैं. रात में मोबाइल पर गाने और आपत्तिजनक मैसेज भेजते हैं.
हाई कोर्ट से मांगी मदद
इसके बाद पीड़िता नर्स द्वारा महिला आयोग और अन्य जगह पर भी इन डॉक्टर्स की शिकायत की गई, लेकिन जब उसे कहीं से कोई मदद नहीं मिली. कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो फिर उसने हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ की शरण ली. हाईकोर्ट ने पीड़िता के द्वारा कोर्ट के समक्ष पेश किये किए गए सबूत के आधार पर इस मामले में अफसरों को न केवल कड़ी फटकार लगाई बल्कि पीड़िता को मेडिकल ऑफिसर के पद पर बहाल करने के आदेश दिए. इसके अलावा इस पूरे मामले की यौन उत्पीड़न कमेटी से निष्पक्ष जांच कर कर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें : हिन्दू युवक और मुस्लिम युवती के प्रेम विवाह को किस श्रेणी में माना जाएगा? MP हाईकोर्ट ने दिया बड़ा आदेश
यह भी पढ़ें : IPS Service Meet 2025: भोपाल में पुलिस समागम का शुभारंभ, CM मोहन ने बताया- क्या है सच्ची पुलिसिंग?
यह भी पढ़ें : रोज नहीं आता Rose Day! 4 गुना तक बढ़ें गुलाबों के भाव, डिमांड व सप्लाई को लेकर दुकानदारों ने ये कहा?
यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: 5 साल में 10 लाख लोगों को मिलेगी पक्की छत, MP में पीएम आवास योजना शहरी 2.0 को मिली मंजूरी