
India airstrike on Pakistan : भारत -पाकिस्तान के बढ़े तनाव के बीच छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का भी बड़ा बयान सामने आया है. सीएम ने पाकिस्तान की स्थिति खिसियानी बिल्ली खंभा नोंचने वाली बताया तो वहीं डिप्टी सीएम ने कहा कि मैं सोचता हूं कि पाकिस्तान का अंतिम फैसला कर देना चाहिए...
#WATCH रायपुर (छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, "भारत ने उनके आतंक के ठिकानों पर ही हमला किया था अगर उसको पाकिस्तान गलत तरीके से लेकर भारत के सीमाओं पर ड्रोन और मिसाइल से हमला करता है तो भारत जवाब देगा। हमारी सेना ने तो शौर्य का परिचय दिया है। उनके मिसाइल… pic.twitter.com/3hDh8uJyIo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
सेना के शौर्य को सलाम
सीएम विष्णु देव साय ने भारतीय सेना के शौर्य को सलाम किया और कहा कि भारत के सामने पाकिस्तान कहीं नहीं टिकता है.पाकिस्तान की स्थिति खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे वाली है.पाकिस्तान की सरकार अपनी जनता को दिखाने के लिए इस तरह की हरकत कर रहा है.अगर पाकिस्तान ऐसा नहीं करेगा तो जनता उसके सिर पर चढ़ जाएगी.
ये भी पढ़ें एयरफोर्स स्टेशन पर हवाई हमले की आशंका... चंडीगढ़ में बजने लगे सायरन, लोगों को घरों में रहने की दी गई हिदायद
अंतिम फैसला कर देना चाहिए
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि भारत ने उनके आतंक के ठिकानों पर ही हमला किया था. अगर उसको पाकिस्तान गलत तरीके से लेकर भारत की सीमाओं पर ड्रोन और मिसाइल से हमला करता है तो भारत जवाब देगा. डिप्टी सीएम ने कहा कि हमारी सेना ने तो शौर्य का परिचय दिया है. उनके मिसाइल भारत के सीमाओं को पार नहीं कर पाए और न ही गिरा है तो ये सेना का बड़ा शौर्य प्रदर्शन है. मैं सोचता हूं कि इस बार पाकिस्तान का अंतिम फैसला कर देना चाहिए.
ये भी पढ़ें पाकिस्तान का झूठ हुआ बेनकाब... गुजरात के हजीरा पोर्ट पर नहीं हुआ है हमला