आईआईटी भिलाई के छात्र की संदिग्ध मौत, क्लास जाने से पहले बेहोश होकर गिरा, डॉक्टरों ने बताया ‘डेड’

IIT Bhilai: मृतक सौमिल साहू मध्य प्रदेश के होशंगाबाद का रहने वाला था. उसने जुलाई 2025 में ही आईआईटी भिलाई में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ब्रांच में एडमिशन लिया था. आईआईटी भिलाई प्रशासन ने छात्र की असामयिक मौत पर गहरा दुख जताया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आईआईटी भिलाई के छात्र सौमिल साहू की संदिग्ध मौत.

IIT Bhilai: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्थित आईआईटी भिलाई के इलेक्ट्रिकल ब्रांच के छात्र सौमिल साहू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा, साथियों के अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. होशंगाबाद में रहने वाले छात्र के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है.

ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र के 10 दमदार डायलॉग: ‘अगर तकदीर में मौत लिखी है…' से लेकर ‘कुत्ते, मैं तेरा खून पी जाऊंगा' तक, लोगों के दिलों पर करते हैं राज

जानकारी के अनुसार, आईआईटी भिलाई में बी.टेक प्रथम वर्ष का छात्र सौमिल साहू मंगलवार सुबह रोज की तरह क्लास जाने की तैयारी कर रहा था, इस दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और वह जमीन पर गिर पड़ा. हॉस्टल में मौजूद साथियों ने तुरंत ही कॉलेज प्रशासन को सूचना दी और उसे पास के अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मर्चुरी में रखवाया. साथ ही घटना की सूचना परिजनों को भी दी गई. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की सही वजह सामने आएगी.

ये भी पढ़ें- फाइनल PM रिपोर्ट में खुलासा: गर्भवती थी मॉडल खुशबू अहिरवार, मारपीट नहीं, इस वजह से हुई मौत, कासिम का क्या होगा?

Advertisement

होशंगाबाद का रहने वाला था छात्र सौमिल साहू

मृतक सौमिल साहू मध्य प्रदेश के होशंगाबाद का रहने वाला था. उसने जुलाई 2025 में ही आईआईटी भिलाई में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ब्रांच में एडमिशन लिया था. आईआईटी भिलाई प्रशासन ने छात्र की असामयिक मौत पर गहरा दुख जताया है.

एक क्लिक पर पढ़ें ये खबरें...

Kal Bhairav Temple: जहां भगवान 'पीते' हैं शराब, देखते रह जाते हैं भक्त, विज्ञान भी नहीं सुलझा पाया रहस्य

Bihar Election 2025 Record Voting: बिहार में वोटिंग ‘धमाका', मुस्लिम बहुल इन सीटों पर टूटा रिकॉर्ड, इतिहास रच गया चुनाव

Advertisement

'नागा साधुओं' ने लात मारकर रोकी कार, फिर जो हुआ दंग रह गया मुस्लिम परिवार, सीधे पहुंचा पुलिस के पास