विज्ञापन
This Article is From Mar 24, 2025

BSP के कोक ओवन में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम

Bhilai News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई स्थित बीएसपी के कोक ओवन में सोमवार को भीषण आग लग गई. आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया और किसी जानमाल की हानि नहीं हुई.

BSP के कोक ओवन में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम
BSP के कोक ओवन में लगी भीषण आग

BSP fire broke out: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई स्थित भारतीय इस्पात प्राधिकरण (बीएसपी) के कोक ओवन में सोमवार को भीषण आग लग गई. आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की गई. बीएसपी के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद थे. 

आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है और यह घटना शाम 4.15 बजे हुई थी. हालांकि, आग को बुझा दिया गया है और किसी जानमाल की हानि नहीं हुई है. बीएसपी के अधिकारियों ने बताया कि बर्निंग चैम्बर में आग लगना एक सामान्य घटना है. 

यह भी पढ़ें- सिवनी में BJYM नेता और थाना प्रभारी की कथित साजिश का ऑडियो वायरल, लाइन अटैच कर जांच जारी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close