MBBS in Hindi: छत्तीसगढ़ में डॉक्टरी की पढ़ाई को हिंदी मीडियम में कराने की सरकारी मंशा को इस साल तगड़ा झटका लगा है. राज्य सरकार ने पिछले सत्र में भले ही ग्रामीण छात्रों को सहूलियत देने के लिए MBBS की पढ़ाई हिंदी में कराने का बड़ा फैसला लिया हो, लेकिन शैक्षणिक सत्र 2025-26 में हिंदी मीडियम कोर्स के लिए किसी भी छात्र ने प्रवेश नहीं लिया है. ऐसे में सवाल उठता है कि छात्र खुद ही मेडिकल एजुकेशन के लिए हिंदी को चुनना नहीं चाहते हैं.
क्यों टूटा हिंदी मीडियम का सपना?
बता दें कि छत्तीसगढ़ के सरकारी और निजी 14 मेडिकल कॉलेजों में करीब 2000 MBBS सीटें हैं. पिछले सत्र में सिर्फ दो छात्रों ने हिंदी मीडियम में दाखिला लिया था, लेकिन इस साल यह संख्या शून्य हो गई. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह मेडिकल टर्मिनोलॉजी का अंग्रेजी में होना और अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा का डर है.
उन्होंने सूचना के अधिकार (RTI) का हवाला देते हुए कहा कि हिंदी मीडियम की कोई जानकारी नहीं है और यह फैसला अव्यावहारिक है. हालांकि एक तथ्य ये भी है कि MBBS में प्रवेश पाने वाले लगभग 70% छात्र हिंदी भाषी पृष्ठभूमि से आते हैं. परेशानी ये है कि वे भी हिंदी में पढ़ना नहीं चाहते. अधिकारियों के अनुसार, छात्रों की संख्या कम होने के कारण इस वर्ष हिंदी माध्यम की कक्षाएं शुरू करने की योजना रद्द कर दी गई है.
सरकार का दावा, छात्रों की सुविधा
चिकित्सा शिक्षा निदेशक (DME) डॉ.यूएस पैकरा का दावा है कि शासन की तरफ से हिंदी में किताबें (लिटरेचर) उपलब्ध करा दी गई हैं और यह छात्र पर निर्भर करता है कि वह हिंदी या अंग्रेजी में पढ़ाई करे. यानी, सरकार ने वैकल्पिक व्यवस्था दी, लेकिन चुनने का अधिकार छात्र को ही है.
फैसला'जल्दबाजी' या 'सुविधा'?
इस मामले पर राजनीति भी गरमा गई है. कांग्रेस मीडिया सेल के चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला ने हिंदी मीडियम से MBBS की पढ़ाई शुरू करने के फैसले को जल्दबाजी का और अव्यावहारिक करार दिया है.
पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश का हाल
जहां छत्तीसगढ़ में हिंदी मीडियम MBBS की राह ठंडी पड़ी है, वहीं पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में जरूर कुछ छात्रों ने यह राह चुनी है. मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य था, जिसने MBBS की पढ़ाई हिंदी में शुरू की. शुरुआती चरण में वहां भी छात्रों का रुझान बहुत अधिक नहीं था, लेकिन छात्रों की एक छोटी संख्या ने हिंदी में दाखिला लिया है. हालांकि, वहां भी मेडिकल टर्मिनोलॉजी और भविष्य की चुनौतियों को लेकर संशय बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: कुबरेश्वर धाम में भिखारियों से ठगी! खुले पैसे लेकर बदमाश थमाते गए नकली नोट, खुलासा होते ही मचा हड़कंप