
Rain Alert In Raipur: छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश का दौर लगातार जारी है. मौसम विभाग ने सोमवार को राजधानी रायपुर में अगले 24 घंटे तक भारी बारिश की आशंका जाहिर की है. बारिश के अनुमान को लेकर अलर्ट भी जारी किया है. वहीं, प्रदेश के 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. कमोबेश यह अनुमान प्रदेश के अधिकाश क्षेत्रों के लिए भी किया है.
ये भी पढ़ें-Liquor Seized: शराब माफिया यूं छुपाकर गुजरात ले जा रहे थे अंग्रेजी शराब, लेकिन स्मार्ट निकली पुलिस!
इन जिलों में तेज गरज-चमक के साथ हो सकती हैं मध्यम बारिश
मौसम विभाग के बारिश पूर्वानुमान के मुताबिक राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.
9 जिलों में है ऑरेंज अलर्ट, शेष जिलों में जारी किया है येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 9 जिलों में भारी बारिश पूर्वानुमान किया है. विभाग ने 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इनमें जांजगीर-चांपा, रायगढ़, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया, सरगुजा जिले में शामिल है, जबकि ्अन्य जिलों में मध्य बारिश की आशंका के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें-NDTV IMPACT: खबर का बड़ा असर, छतोली बढ़वारी पारा में खोला गया आंगनबाड़ी केंद्र
छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में कई दिनों से लगातार हो रही है बारिश
गौरतलब है प्रदेश में लगातार हो रही मानसूनी बारिश से लोगों का बुरा हाल है. लगातार हो रही बारिश के चलते नदी-नालों के भर गए हैं, जिससे पानी का विकराल रूप दिखने लगा है. छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में तो कई दिनों से लगातार बारिश से हो रही है. ऐसे में लोगों के लिए घर से बाहर निकलना भी आफत बना हुआ है.
ये भी पढ़ें-बिना टीचर और बिल्डिंग वाले कॉलेजों पर बड़ी कार्रवाई, रद्द हुई ग्वालियर चंबल अंचल की कुल 42 कॉलेज की मान्यता