
Chhattisgarh received help from Madhya Pradesh: छत्तीसगढ़ के बाढ़ प्रभावित बस्तर इलाके में लोगों की मदद के लिए मध्य प्रदेश की सरकार भी आगे आई है. मोहन सरकार पीड़ितों की मदद के लिए 5 करोड़ की राशि और आवश्यक राहत सामग्री भेज रही है. मोहन सरकार ने इसका ऐलान भी कर दिया है. ऐसे में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मध्य प्रदेश की मोहन सरकार का आभार जताया है.
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा कि-
अतिवृष्टि के कारण छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में आई बाढ़ से जन-धन की क्षति हुई है। पड़ोसी राज्य होने के नाते हमारा दायित्व है कि हर संभव सहायता पहुँचाएँ। इसी क्रम में मध्यप्रदेश सरकार की ओर से ₹5 करोड़ की राशि एवं आवश्यक राहत सामग्री भेजी जा रही है।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 7, 2025
इस आपदा की घड़ी में मध्यप्रदेश,… pic.twitter.com/qy1LbUz7bt
अतिवृष्टि के कारण छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में आई बाढ़ से जन-धन की क्षति हुई है. पड़ोसी राज्य होने के नाते हमारा दायित्व है कि हर संभव सहायता पहुंचाएं. इसी क्रम में मध्यप्रदेश सरकार की ओर से ₹5 करोड़ की राशि एवं आवश्यक राहत सामग्री भेजी जा रही है.इस आपदा की घड़ी में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के साथ दृढ़ता से खड़ा है और आवश्यकता पड़ने पर हरसंभव सहयोग प्रदान करेगा.
CM साय ने माना आभार
बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए मोहन सरकार के आगे आने के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने भी मोहन सरकार का आभार जताया है. सीएम साय ने कहा कि-
आपके इस सौजन्य के लिए हृदय से धन्यवाद मोहन यादव जी।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) September 7, 2025
मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ न केवल पड़ोसी राज्य हैं, अपितु आत्मीय बंधन से जुड़े परिवार की तरह हैं। आपदा की घड़ी में आपका यह सहयोग निश्चित ही बस्तर संभाग के हमारे प्रभावित जनों को संबल प्रदान करेगा। पुनः धन्यवाद। https://t.co/Ex5HYkX5Wm
आपके इस सौजन्य के लिए हृदय से धन्यवाद मोहन यादव जी।.मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ न केवल पड़ोसी राज्य हैं, अपितु आत्मीय बंधन से जुड़े परिवार की तरह हैं. आपदा की घड़ी में आपका यह सहयोग निश्चित ही बस्तर संभाग के हमारे प्रभावित जनों को संबल प्रदान करेगा. पुनः धन्यवाद.
बस्तर में आई थी बाढ़
दरअसल बस्तर संभाग के सभी जिलों में पहली बार भयावह बाढ़ आई थी. इसकी वजह से संभाग के इलाकों में भारी क्षति हुई है. बाढ़ प्रभावित हुए लोग बेघर हो गए, कहीं फसलें तबह हुईं तो पशुओं का भी भारी नुकसान हुआ है. सीएम साय ने भी इलाके का जायजा लिया था. ऐसे में यहां पीड़ितों की मदद के लिए मध्य प्रदेश की सरकार ने भी मदद के हाथ आगे बढ़ा दिए हैं.
ये भी पढ़ें Transfer: 197 पुलिस कर्मियों का हुआ ट्रांसफर, देर रात SP ने जारी की लिस्ट